• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Williamson steps down as NZ's white-ball captain, declines national contract
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 19 जून 2024 (13:28 IST)

Kane Williamson ने छोड़ी कप्तानी, साथ ही ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, वजह चौंकाने वाली

Kane Williamson ने छोड़ी कप्तानी, साथी ही ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, kane williamson quits NZ captaincy - Williamson steps down as NZ's white-ball captain, declines national contract
End of an Era, Kane Williamson quits captaincy : केन विलियमसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को विस्तार देने के लिए 2024 - 25 के लिए राष्ट्रीय अनुबंध (National contract) ठुकरा दिया है और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की सीमित ओवरों (White Ball) की कप्तानी भी छोड़ दी है।
 
टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से न्यूजीलैंड के अप्रत्याशित रूप से ग्रुप चरण से ही बाहर होने के कुछ दिन बाद उन्होंने यह घोषणा की।
 
विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘ सभी प्रारूपों में टीम को आगे ले जाना मेरा जुनून रहा है और मैं आगे भी योगदान देते रहना चाहता हूं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन इस सत्र में विदेश में खेलने के मौकों के कारण मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध नहीं ले सकूंगा।’’
न्यूजीलैंड को जनवरी में बहुत कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है। दिसंबर 2022 में टेस्ट कप्तानी छोड़ने वाले विलियमसन इस दौरान तीनों प्रारूप खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।
 
33 वर्ष के इस धुरंधर ने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए खास है और टीम के लिये योगदान देने की मेरी ख्वाहिश जस की तस है। क्रिकेट के बाहर मेरी जिंदगी हालांकि बदल गई है। परिवार के साथ अधिक समय बिताना, उनके साथ देश विदेश में अनुभव का लुत्फ उठाना मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण है।’’

 
न्यूजीलैंड टीम को क्रिसमस से पहले आठ टेस्ट खेलने हैं जिनमें भारत दौरा और इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शामिल है।
 
जनवरी में UAE ILT20, SA20, आस्ट्रेलिया की Big Bash League, बांग्लादेश की BPL होने वाली है। इसके बाद फरवरी मार्च में पाकिस्तान में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी होगी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध लेने वाले खिलाड़ियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए उपलब्ध रहना होगा।
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ स्कॉट वीनिंक ने कहा कि विलियमसन को परिवार समेत दूसरी चीजों के लिए समय निकालने का अधिकार है।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें जनवरी में अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना है और उसके अलावा वह न्यूजीलैंड के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेगा। आम तौर पर हम अपने केंद्रीय अनुबंध को लेकर काफी सख्त रहते हैं लेकिन हमें अपने महानतम बल्लेबाज के लिए यह अपवाद सहर्ष स्वीकार कर सकते हैं।’’
 
विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट, 165 वनडे और 93 टी20 मैच खेले हैं। वह 2015 और 2019 वनडे विश्व कप और 2021 टी20 विश्व कप फाइनल तक पहुंचने वाली टीम में थे और पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विजेता टीम के कप्तान रहे। (भाषा) 



ये भी पढ़ें
Super 8 में गत विजेता इंग्लैंड के सामने वेस्टइंडीज के विजयरथ को रोकने की चुनौती