• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. AFG vs PNG, Afghanistan defeated Papua New Guinea qualified for Super 8, New Zealand out of T20 World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2024 (12:48 IST)

AFG vs PNG: अफगानिस्तान ने पीएनजी को हराकर Super 8 में बनाई जगह, न्यूजीलैंड के अरमानों पर फिरा पानी

T20 World Cup 2024 : Afghanistan ने PNG को 7 विकेट से हराया, सुपर आठ में पहुंचा

AFG vs PNG: अफगानिस्तान ने पीएनजी को हराकर Super 8 में बनाई जगह, न्यूजीलैंड के अरमानों पर फिरा पानी - AFG vs PNG, Afghanistan defeated Papua New Guinea qualified for Super 8, New Zealand out of T20 World Cup
Afghanistan vs Papua New Guinea

PNG vs AFG Match Highlights Afghanistan vs Papua New Guinea : फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) और नवीन उल हक (Navin Ul Haq) की धारदार गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने यहां पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को सात विकेट से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के सुपर आठ चरण (Super 8 Stage) में जगह बनाई।
 
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी (16 रन पर तीन विकेट) और नवीन (चार रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पीएनजी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 95 रन पर सिमट गई।
 
इसके जवाब में अफगानिस्तान ने शुरुआती झटकों से उभरते हुए 15.1 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बनाकर जीत दर्ज की। Gulbadin Naib
 ने 36 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।


 
तीन मैच में तीन जीत से छह अंक के साथ अफगानिस्तान ग्रुप सी (Group C) से सुपर आठ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी। सहमेजबान West Indies (छह अंक) पहले ही अगले दौर में जगह बना चुका है। इसके साथ ही 2021 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाला New Zealand प्रतियोगिता से बाहर हो गया। न्यूजीलैंड ने लगातार दो मैच गंवाए हैं। टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है और अभी उसके अंकों का खाता भी नहीं खुला है।
न्यूजीलैंड की टीम अपने अंतिम दो मैच अब युगांडा और पीएनजी के खिलाफ खेलेगी जो महज औपचारिकता के मुकाबले हैं।

T20 World Cup 2024 Groups
T20 World Cup 2024 Groups

 
राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद फारूकी ने अपने दूसरे ओवर में दो विकेट चटकाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। वह अब तक टूर्नामेंट में 11.2 ओवर में 42 रन देकर 12 विकेट चटका चुके हैं।
 
फारूकी के तेज गेंदबाजी जोड़ीदार नवीन ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 2.5 ओवर में चार रन देकर दो विकेट चटकाए। सेमो कामिया के रन आउट के साथ 19.5 ओवर में पीएनजी की पारी सिमट गई।
 
अफगानिस्तान ने अगर 25 अतिरक्त रन नहीं दिए होते तो पीएनजी की हालत और खराब होती। इसमें 13 रन वाइड के भी शामिल हैं। अफगानिस्तान के गेंदबाज टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं और उनके खिलाफ अब तक एक बार भी 100 रन भी नहीं बने हैं। टीम ने इससे पहले युगांडा को 16 ओवर में 58 और न्यूजीलैंड को 15.2 ओवर में 75 रन पर समेटा था।
 

 
पीएनजी की ओर से किपलिन डोरिगा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज टोरी ऊरा (11) और एलेई नाओ (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में 22 रन तक ही अच्छी फॉर्म में चल रहे अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों रहमानुल्लाह गुरबाज (11) और इब्राहिम जादरान (00) के विकेट गंवा दिए। जादरान को कामिया जबकि गुरबाज को नाओ ने बोल्ड किया।

गुलबदिन ने हालांकि मोहम्मद नबी (नाबाद 16) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद