गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Rohit Sharma and Virat Kohli to open the innings against Ireland
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जून 2024 (19:47 IST)

T20I World Cup में विराट और रोहित करेंगे ओपनिंग, टॉस जीतकर कप्तान का खुलासा (Video)

T20I World Cup में विराट और रोहित करेंगे ओपनिंग, टॉस जीतकर कप्तान का खुलासा (Video) - Rohit Sharma and Virat Kohli to open the innings against Ireland
INDvsIRE भारत ने बुधवार को टी-20 विश्वकप के आठवें मुकाबले में टॉस जीतकर आयरलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप ए के मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद रोहित ने कहा हम यहां की परस्थिति में ढलने का प्रयास कर रहे हैं। इस पिच पर हम पहले भी खेल चुके हैं। हमें पता है कि यहां पर क्या होता है। एक प्रोफेशनल के तौर पर आपको इस तरह की कठिनाइयो के लिए तैयार रहना होता है। आज हमारी टीम टीम में हार्दिक सहित चार तेज गेंदबाज हैं। संजू, जायसवाल और कुलदीप को मौका नहीं मिला है।

आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। आज हमारी टीम में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं। साथ ही दो ऑलराउंडर भी टीम में हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बैलबर्नी, लोर्कान टकर (विकेटकीपर), हैरी टकर, कर्टिस कैमफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलेनी, मार्क ऐडेयर, बैकी मक्कार्थी, जॉश लिटिल और बेन व्हाइट।
ये भी पढ़ें
IND vs IRE: भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को 96 के स्कोर पर समेटा