गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. India bundles out Irish team for ninty six run in T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2024 (23:15 IST)

IND vs IRE: भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को 96 के स्कोर पर समेटा

IND vs IRE: भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को 96 के स्कोर पर समेटा - India bundles out Irish team for ninty six run in T20I World Cup
IND vs IRE हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बुधवार को टी-20 विश्वकप के आठवें मुकाबले में आयरलैंड की पूरी टीम को 96 के स्कोर समेट दिया है।आज यहां नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप ए के मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर की पहली गेंदबाज पर अर्शदीप सिंह ने आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (2) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर में अर्शदीप ने एंडी बैलबर्नी (5) को बोल्ड कर अपने खाते में एक और विकेट का इजाफा कर लिया। सातवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने लोर्कान टकर (10) को बोल्ड कर दिया। हैरी टेक्टर (4) जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। कर्टिस कैमफर (12), जॉर्ज डॉकरेल (3), मार्क ऐडेयर (3), जॉश लिटिल (14) और गैरेथ डेलेनी 14 गेंद पर (26) रन बनाकर रनआउट हुये। आयरलैंड की पूरी टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिये। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले। अक्षर पटेल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
INDvsIRE मैच 8 विकेट से जीतने से पहले चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, जड़ा अर्धशतक