गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Rohit Sharma retires hurt after scoring half century in a winning cause against Ireland
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2024 (23:47 IST)

INDvsIRE मैच 8 विकेट से जीतने से पहले चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, जड़ा अर्धशतक

रोहित शर्मा को बाजू के ऊपरी हिस्से में चोट लगी, रिटायर्ड हर्ट

INDvsIRE मैच 8 विकेट से जीतने से पहले चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, जड़ा अर्धशतक - Rohit Sharma retires hurt after scoring half century in a winning cause against Ireland
INDvsIREकप्तान रोहित शर्मा को बाजू में लगी चोट ने भारतीय खेमे को चिंता में डाल दिया हालांकि चौतरफा तेज आक्रमण के दम पर भारत ने टी20 विश्व कप में अपने पहले मैच में बुधवार को आयरलैंड को आठ विकेट से हराया।भारत को अब नौ जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है लेकिन रोहित की चोट चिंता का सबब बन गई है।

रोहित ने 37 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की शॉर्टपिच गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह चूके और गेंद उनकी दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में जा लगी।असमान उछाल और अतिरिक्त सीम वाली ‘ड्रॉप इन पिच’ पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत भी नहीं पड़ी। अर्शदीप सिंह और आईपीएल की नाकामी को पीछे छोड़कर तरोताजा होकर उतरे हार्दिक पंड्या ने उम्दा गेंदबाजी करके आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रन पर समेट दिया।

अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये। जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया।

भारत के चौतरफा तेज आक्रमण को मिल रही स्विंग, सीम और अतिरिक्त उछाल के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके । भारत के लिये 16 में से 14 ओवर तेज गेंदबाजों ने फेंके।आयरलैंड के लिये जेरेथ डेलानी (14 गेंद में 20 रन ) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं जा सका। डेलानी की पारी की बदौलत आयरलैंड टीम 100 रन के आसपास पहुंची।

बाद में रोहित ने अपने बेहतरीन स्ट्रोक्स से दर्शकों का मनोरंजन किया। भारत ने 12 . 2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । विराट कोहली (1 ) और सूर्यकुमार यादव (2) बल्लेबाजी के अभ्यास से चूक गए जबकि तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन बनाये।

भारतीय टीम को खेलते देखने आये भारतीय दर्शकों को टीम के इस प्रदर्शन ने खुश कर दिया । लेकिन पिच की प्रकृति को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं , खासकर जब यहां नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है।इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। अर्शदीप ने सफेद कूकाबूरा से बेहतरीन गेंदबाजी करके सटीक लैंग्थ पकड़ी जिससे पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को काफी मुश्किलें पेश आई।

दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज ने भी दबाव बनाये रखा। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बल्ले पर गेंद नहइीं आ रही थी। स्टर्लिंग ने एक अच्छी लैंग्थ वाली गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच लपक लिया।

बालबर्नी को अर्शदीप ने बोल्ड कर दिया। पावरप्ले में आयरलैंड के दो विकेट सिर्फ 26 रन पर गिर गए थे और इस दबाव से टीम निकल ही नहीं सक।पंड्या दूसरे बदलाव के तौर पर गेंदबाजी के लिये आये और लोरकान टकर को पवेलियन भेजा। वहीं बुमराह का बाउंसर हैरी टेक्टर को दस्ताने पर लगा और लगभग सिर से टकराते हुए बचा।

हाल ही में पाकिस्तान को टी20 श्रृंखला में हराने वाली आयरलैंड की टीम के छह विकेट 49 रन पर गिर गए थे।
आयरलैंड की पारी में पंड्या ने पूरे चार ओवर डाले और बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे रोहित को आगामी मैचों में हालात के अनुरूप एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज को उतारने का मौका मिल सकता है।उन्होंने तीनों विकेट अलग अलग गेंदों पर लिये। पहला विकेट स्विंग पर, दूसरा सीम पर और तीसरा अतिरिक्त उछाल पर मिला।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, पहले ही मिल गई थी चेतावनी