• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Tejashwi Yadav's statement on INDIA Alliance
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 5 जून 2024 (17:40 IST)

INDIA Alliance को लेकर तेजस्वी यादव बोले धैर्य रखें और देखें क्या होता है...

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav's statement on INDIA Alliance : लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विपक्षी गठबंधन में शामिल होने को लेकर संदेह के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को लोगों से कहा कि वे इंतजार करें और देखें।
यादव एक ही विमान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना से दिल्ली पहुंचे। यादव से इन अटकलों के बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें (नीतीश कुमार को) विपक्षी खेमे में लाने की कोशिश की गई। तब उन्होंने कहा कि विमान में उनकी बातचीत शिष्टाचार के आदान-प्रदान तक ही सीमित थी।
 
नई सरकार बिहार को विशेष दर्जा दे : यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष सरकार बनाने का दावा करने के लिए पर्याप्त संख्या बल जुटाने की कोशिश कर रहा है, यादव ने कहा, हम आज बैठक के लिए आए हैं। धैर्य रखें, प्रतीक्षा करें और देखें कि क्या होता है। यादव ने यह भी कहा कि बिहार इस चुनाव में किंगमेकर के रूप में उभरा है और उम्मीद है कि किंगमेकर यह सुनिश्चित करेगा कि नई सरकार बिहार को विशेष दर्जा दे, देशभर में जाति जनगणना कराए और बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करे, ताकि इसे न्यायिक समीक्षा से छूट मिल जाए।
 
पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराई जाए : उन्होंने कहा, बिहार किंगमेकर के रूप में उभरा है। जो भी सरकार आए, किंगमेकर को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिहार को विशेष दर्जा मिले, हमने जो 75 प्रतिशत आरक्षण दिया है उसे नौवीं अनुसूची के तहत लाया जाए और पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराई जाए।
बुधवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर 'इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी, जिसमें सरकार बनाने की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। इस बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा शरद पवार, एमके स्टालिन, चंपई सोरेन, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, सीताराम येचुरी और डी. राजा समेत अन्य विपक्षी नेताओं के शामिल होने की संभावना है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024 : बंगाल में दलबदलुओं को उतारने की रणनीति रही विफल, 9 में से केवल 1 को मिली जीत