गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. why tejashwi yadav tells PM Modi peerjada
Last Modified: रविवार, 5 मई 2024 (15:25 IST)

तेजस्वी यादव ने क्यों कहा पीएम मोदी को पीरजादा?

tejashwi yadav
Bihar Loksabha election : लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए उन्हें पीरजादा कह दिया। तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है। मतगणना 4 जून को होगी। ALSO READ: जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल
 
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी पीरजादा है इसलिए शहजादा बोल रहे हैं। वे पीरजादे यानि बुजुर्ग है, पीएम है, हम छोटे लोगों को कुछ भी बोल सकते हैं। उनका हक है वे कहीं भी, कुछ भी, कैसे भी बोल सकते हैं लेकिन वे झूठ अधिक बोलते हैं।
 
राजद नेता ने कहा कि मिथिला की धरती प्रबुद्ध लोगों की धरा है। यहां के लोग PM से बेकार की नहीं काम की बात सुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी है पीरजादा, बोलते सच कम, झूठ ज़्यादा! 
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी परिवारवाद पर हमला करते समय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए शहजादे शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं। ALSO READ: वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा  
 
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी शनिवार को प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए उन्हें शहंशाह कहा था। उन्होंने कहा था कि PM मोदी मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। मैं बताना चाहती हूं कि मेरे भाई 4,000 किमी. पैदल चले, देश के लोगों से मिले और उनसे पूछा कि आपके जीवन में क्या समस्याएं हैं? एक तरफ शहंशाह नरेंद्र मोदी जी महलों में रहते हैं। वह किसानों, महिलाओं की मजबूरी कैसे समझ पाएंगे? नरेंद्र मोदी सत्ता से घिरे हुए हैं। उनके आस-पास के लोग उनसे डरते हैं। उनको कोई कुछ नहीं कहता है।
Edited by : Nrapendra Gupta