रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Pakistan team dropped catches, india vs pakistan t20 world cup ind vs pak live updates
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 9 जून 2024 (22:40 IST)

IND vs PAK : पुरानी आदतें जल्दी कहां पीछा छोड़ती हैं भला, पाकिस्तान टीम का कैच छोड़ने का सिलसिला जारी

IND vs PAK : पुरानी आदतें जल्दी कहां पीछा छोड़ती हैं भला, पाकिस्तान टीम का कैच छोड़ने का सिलसिला जारी - Pakistan team dropped catches, india vs pakistan t20 world cup ind vs pak live updates
IND vs PAK Live Updates T20 World Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच T20 World Cup का महामुकाबला USA में खेला जा रहा है, जहां पहले पाकिस्तान ने भारत को बल्लेबाजी का करने का न्योता दिया पावरप्ले में ही रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट हो गए थे,उसके बाद आए थे ऋषभ पंत जो दिसंबर 2022 में भयानक दुर्घटना के बाद इस T20 World Cup में खेल रहें हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर है लेकिन शायद यह भी जल्द आउट हो जाते अगर पाकिस्तान अपना कैच छोड़ने का स्वाभाविक गेम न खेल रही होती, कहते हैं न बुरी आदतें इतनी जल्दी कहाँ जाती है




 
ऋषभ पंत को मिले 4 जीवनदान 
 
क्रीज पर मुश्किल वक्त गुजार रहे भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को 4 जीवन दान मिले। पहले उनका कैच स्लिप्स में उछला लेकिन इफ्तखार लपकने में नाकाम रहे। वैेसे इस को मौका गंवाना भी नहीं कहेंगे क्योंकि अहमद के हाथ से यह छुई भी नहीं। लेकिन अगली गेंद पर जब गेंद ऋषभ के बल्ले का किनारा लेकर उछली तो पीछे भागते हुए भी उस्मान कैच को नहीं पकड़ सके। तीसरी बार फिर उनका कैच Iftikhar Ahmed ने छोड़ और चौथी बार इमाद वसीम की गेंद पर आई वापस Usman Khan का कैच छोड़ने का नंबर, इसके बाद पाकिस्तान टीम का मज़ाक बना

ये भी पढ़ें
IND vs PAK : भारत का पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी में रहा शर्मनाक प्रदर्शन, ट्रोल हुए खिलाड़ी