• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. india team faced collapsed, pakistan team need 120 runs to win
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 9 जून 2024 (23:48 IST)

IND vs PAK : भारत का पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी में रहा शर्मनाक प्रदर्शन, ट्रोल हुए खिलाड़ी

T20 World Cup : पाकिस्तान टीम ने भारत को 119 पर All Out किया

IND vs PAK : भारत का पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी में रहा शर्मनाक प्रदर्शन, ट्रोल हुए खिलाड़ी - india team faced collapsed, pakistan team need 120 runs to win
India vs Pakistan Live Updates T20 World Cup : टी-20 विश्वकप के 19वें मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य दिया है।
 
आज यहां नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश से प्रभावित मैच में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में विराट कोहली (4) का विकेट गवां दिया। अगले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (13) भी पवेलियन लौट गए।

इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी इस दौरान आठवें ओवर में नसीम शाह ने अक्षर पटेल को बोल्ड कर पाकिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई। पटेल ने 18 गेंदों में 20 रन बनाए। 12वें ओवर में हारिस रउफ़ सूर्यकुमार यादव (7) का विकेट चटकाते हुए पाकिस्तान की मैच में वापसी कराई। इसके बाद भारत ने लगातार पांच विकेट गवां दिए।


शिवम दुबे (3), हार्दिक पंड्या (7), रवींद्र जाडेजा (शून्य), जसप्रीत बुमराह (शून्य) पर आउट हुये। अर्शदीप सिंह (9) पर रनआउट हुए। मोहम्मद सिराज (7) रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई।
 
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रउफ ने तीन -तीन विकेट लिए। मोहम्मद आमिर को दो विकेट मिले। शाहीन शाह अफरीदी को एक विकेट मिला।


X (पूर्व Twitter) पर हुए भारतीय खिलाड़ी ट्रोल



ये भी पढ़ें
IND vs PAK : टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय फैन्स को आई Rinku Singh की याद