गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. India vs Pakistan T20I World Cup Live Updates
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2024 (01:55 IST)

INDvsPAK :6 रनों से भारत की पाकिस्तान पर अविश्वसनीय जीत

INDvsPAK :6 रनों से भारत की पाकिस्तान पर अविश्वसनीय जीत - India vs Pakistan T20I World Cup Live Updates
India vs Pakistan

INDvsPAKभारतीय तेज गेंदबाजों की अंत में सटीक गेंदबाजी के दम पर  भारतीय टीम ने न्यूयोर्क में पाकिस्तान को 6 रनों से अविश्वसनीय मात दी क्योंकि वह बल्लेबाजी में सिर्फ 118 रन ही बना पाया था। आज बल्लेबाज नहीं चले तो गेंदबाजों ने अपना काम कर दिखाया और लगभग हर गेंदबाज को विकेट मिला।
  • बुमराह ने रिजवान को बोल्ड कर कराई भी मैच में भारत की वापसी

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर मैच में भारत की वापसी करा दी। पाकिस्तान का यह चौथा विकेट था। इससे पहले बुमराह ने कप्तान बाबर आजम का भी विकेट लिया था।
  • फकर जमान का विकेट लेकर हार्दिक ने दिलाई टीम इंडिया को बड़ी सफलता

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज फकर जमान को ऋषभ पंत के हाथों कैच करवा कर हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को एक बड़ी सफलता दिलवाई है।खतरनाक लग रहे फकर जमान ने 1 छक्का जड़ा लेकिन 8 गेंद पर सिर्फ 13 रन बना पाए।
  • अक्षर ने अपनी पहली गेंद पर दिलाई भारत को दूसरी सफलता
पाकिस्तान ने भले ही अपना लगभग आधा सफर तय कर लिया हो लेकिन अक्षर पटेल ने अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। एक बहुत ही जरूरी रिव्यू भारत के पक्ष में गया और उस्मान खान 16 गेंदो मं 13 रन बनाकर चलते बने।
  • भारत को कप्तान बाबर आजम के रुप में मिली पहली सफलता

पांचवे ओवर में भारत को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का विकेट सफलता पूर्वक मिला। उनका विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला। बाबर आजम ने अभी तक का 1 चौका मारा था और 10 गेंदो में उन्होंने 13 रन बनाए थे।
  • बाबर और रिजवान को भारतीय फील्डरों ने दिया जीवनदान

पाकिस्तान ने 120 रनों के शुरुआत में सजग शुरुआत की लेकिन भारतीय टीम के नवोदित ऑलराउंडर शिवम दुबे ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मोहम्मद रिजवान का आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके तुरंत बाद मोहम्मद सिराज ने भी बाबर आजम का कैच अपनी ही गेंद पर छोड़ दिया। हालांकि यह मुश्किल मौका था।
  •  119 रनों पर सिमटी भारतीय पारी

खराब शुरुआत के बाद भारत मजबूत मध्यक्रम में बल्लेबाजी का फायदा नहीं उठा पाया और पूरी टीम 119 रनों पर आउट हो गई। भारत के लिए कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ पाया और सर्वाधिक रन ऋषभ पंत ने बनाए। नसीम शाह ने 3 विकेट चटकाए।मध्यक्रम में लचर बल्लेबाजी और पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के कारण भारत ने 8 रनों के भीतर 4 विकेट गंवा दिए और 16 ओवरों में 100 रनों तक पहुंचते पहुंचे उसके 7 विकेट गिर गए।
  • मोहम्मद आमिर का कहर 2 गेंदो पर 2 विकेट
लगातार 2 गेंदो से ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाने से चूक रहे मोहम्मद आमिर को आखिरकार उनका विकेट मिल गया। मोहम्मद आमिर ने ऋषभ पंत को आउट कर टीम इंडिया को ना केवल तगड़ा झटका दिया पर इसके बाद में आए रविंद्र जड़ेजा को भी पहली गेंद पर आउट कर दिया।
  • नसीम को मिला तीसरा विकेट
भारतीय टीम लय में लग रही थी लेकिन अचानक से उस पर पाक तेज गेंदबाजों ने फिर से ब्रेक लगा दिया है। भारत की आधी टीम 95 रनों पर आउट हो गई है। शिवम दुबे 9 गेंद खेलकर 3 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर आउट हो गए।
  • पाकिस्तान के सामने एक बार फिर अस्त हुआ सूर्या
पाकिस्तान के सामने बड़ा स्कोर ना बनाने का सिलसिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव तोड़ नहीं पाए और महज 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बना पाए।
  •  ऋषभ पंत ने हारिस राउफ को जड़े 3 चौके

पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवरों के अंत में भारत ने शुरुआती झटकों से उबर कर 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत ने कुछ जीवनदान का बेहतरीन उपयोग किया है और हारिस राउफ में 3 लगातार चौके भी जड़े।
  • नसीम ने किया खतरनाक दिख रहे अक्षर का अंत
अक्षर पटेल ने 18 गेंदो में 20 रन जरूर बनाए लेकिन वह नसीम शाह की गेंद पर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपनी गिल्लियां गंवा बैठे। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छ्क्का जड़ा।
  • पहले पॉवरप्ले में भारत 50 पार, आउट हुए रोहित कोहली
पहले पॉवरप्ले यानि में ही भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को खो दिया है। बारिश के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली को नसीम शाह ने अपने पहले ओवर में आउट किया तो शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा का विकेट लेकर छक्के का बदला लिया। क्रीज पर अब दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों की जोड़ी ऋषभ पंत और अक्षर पटेल मौजूद हैं। हालांकि भारत के नजरिए से अच्छी बात यह है कि सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भी टीम पहले पॉवरप्ले में ही 50 पार हो गई।
  • ऋषभ पंत को आमिर की 2 गेंदो पर मिले 2 जीवनदान
क्रीज पर मुश्किल वक्त गुजार रहे भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को 2 जीवन दान मिले। पहले उनका कैच स्लिप्स में उछला लेकिन इफ्तखार लपकने में नाकाम रहे। वैेसे इस को मौका गंवाना भी नहीं कहेंगे क्योंकि अहमद के हाथ से यह छुई भी नहीं। लेकिन अगली गेंद पर जब गेंद ऋषभ के बल्ले का किनारा लेकर उछली तो पीछे भागते हुए भी उस्मान कैच को नहीं पकड़ सके।
  • अक्षर पटेल ने जड़ा शाहीन अफरीदी की गेंदो पर चौका छक्का
शुरुआती विकेट लेने के बाद शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल के खिलाफ अपनी लय खोई। अक्षर ने उनको थर्ड मैन पर चौका और छक्का मारा।
  • रोहित शर्मा से छक्के का बदला लिया शाहीन अफरीदी ने
शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में पड़े छक्के का बदला रोहित शर्मा से तीसरे ओवर में ले लिया और उन्हें पवैलियन रवाना कर दिया। यह उनके लिए खासा अच्छा बदला रहा।

  • चौका जड़कर पवैलियन लौटे विराट कोहली
विराट कोहली को अपनी बारी आने के लिए 1 ओवर का इंतजार करना पड़ा लेकिन पहले ही गेंद पर उन्होंने नसीम की गेंद पर चौका जड़ दिया।लेकिन दो गेंद बाद ही वह आउट हो गए उन्होंने 3 गेंदो में 4 रन बनाए।
  • शाहीन के पहले ही ओवर में रोहित ने जड़ा छक्का
पाकिस्तान ने रविवार को टी-20 विश्वकप के 19वें मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि इसके बाद तेज बारिश ने मैच की शुरुआत में ही खलल डाल दी।लेकिन भारतीय फैंस के लिए अच्छी बात यह रही कि कप्तान रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी के पहले ही ओवर में छक्का मार दिया।लेकिन भारतीय फैंस के लिए एक बार फिर बुरी खबर बारिश ने आई और 1 ओवर में 8 रन भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक बना सकी।
  • पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
आज यहां नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मौसम और पिच पर नमी की वजह से हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह परिस्थिति हमें माकूल है, हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं। हम सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भूतकाल भूतकाल है, हम आज के मैच की ओर देख रहे हैं और हम अपना शतप्रतिशत देने का प्रयास करेंगे। भारत बनाम पाकिस्‍तान हमेशा से बड़ा होता है, हमारा आत्‍मविश्‍वास इस मैच के लिए हमेशा बड़ा रहता है। आज के मैच में आजम खान को आराम दिया गया है।

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करते। हम परिस्‍थि‍तियों से तालमेल बैठाएंगे और देखेंगे कि यहां क्‍या अच्‍छा स्‍कोर हो सकता है। पिछले मैचों से हमें यहां की परिस्थिति से तालमेल बैठाने में मदद मिली है। हमने एक बल्‍लेबाजी यूनिट के हिसाब से बात की है कि यहां पर क्‍या अच्‍छा स्‍कोर हो सकता है और क्‍या हम अपनी गेंदबाजी यूनिट को बचाने के लिए रन दे सकते हैं। विश्‍वकप में हर मैच अहम है। कुछ भी हो सकता है। हम उसी पिछले मैच की एकादश के साथ जा रहे हैं।
  • मैच में टॉस आधा घंटे बाद शुरु हुआ

इससे पहले INDvsPAK मैच का दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रमियों को बेसब्री से इंतजार था लेकिन मौसम का मिजाज न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी मैदान में कुछ और ही था। एशियाई प्रतिदंव्ंदियों के बीच काे महामुकाबले यानि कि भारत बनाम पाकिस्तान में अभी बारिश के कारण टॉस नहीं हो पाया।

दोनों ही टीमों की बात करें तो पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो का मैच है क्योंकि उसे मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारत को आयरलैंड पर आसान जीत मिली थी।
Team India Squad for T20 World Cup

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Team Pakistan Squad for T20 World Cup

पाकिस्तान:बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राऊफ।