• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Danish Kaneria slams virat kohli babar azam comparison ahead of india vs pakistan match
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 9 जून 2024 (18:37 IST)

विराट के जूते के बराबर भी नहीं बाबर आजम, IND vs PAK मैच पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

विराट के जूते के बराबर भी नहीं बाबर आजम, IND vs PAK मैच पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान - Danish Kaneria slams virat kohli babar azam comparison ahead of india vs pakistan match
Danish Kaneria Statement India vs Pakistan Match : क्रिकेट जगह में हमेशा भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की लोग इस बात को लेकर तुलना करते हैं कि दोनों में से कौन बेहतर है, भारत पाकिस्तान का मैच जब भी होता है तो यह तुलना और बढ़ जाती है, इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का विराट और बाबर के लिए बड़ा बयान है.


उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि 'विराट के जूते बराबर भी नहीं है बाबर आजम'
 "जब किसी दिन बाबर आजम सेंचुरी लगाते हैं उससे अगले दिन ही उनकी विराट कोहली से तुलना शुरू हो जाती है. बाबर, विराट के जूते के बराबर भी नहीं है. यूएसए के गेंदबाजों ने उन्हें रन बनाने से रोका, उनके लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था. वो किसी तरह 40 रन बना पाए फिर आउट हो गए. उन्हें क्रीज़ पर टिके रहकर पाकिस्तान टीम को जीत दिलानी चाहिए थी. पाक टीम को एकतरफा अंदाज में वह मैच जीतना चाहिए था."


 
 भारत ने T20 World Cup 2024 के अपने पहले मैच में Ireland को 5 विकेट से हराया था, वहीँ Pakistan टीम नौसिखिया USA टीम से Super Over में हार गई थी, इसी को लेकर दानिश कनेरिया ने कहा ""भारत, पाकिस्तान को बुरी तरह हराएगा. वे भारतीय टीम को हराने के काबिल नहीं हैं. जब भी भारत वर्ल्ड कप मैच खेलने आता है तब उसकी गेंदबाजी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है. कहा जाता है कि उनकी गेंदबाजी उन्हें मैच जिताएगी, लेकिन पहला मैच वे गेंदबाजी के कारण ही हारे."

ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 में जगह पक्की करने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका