गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Jake Fraser Mc Gurk & Mathew Short in the reserve for T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2024 (16:06 IST)

T20I World Cup के लिए जैक फ्रेसर मैकगुर्क और मैथ्यू शॉर्ट शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व में

विश्व कप रिजर्व चुनने पर बोले आस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड

Fraser-McGurk
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को कहा कि करिश्माई युवा बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क और हरफनमौला मैथ्यू शॉर्ट को अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिये यात्रा रिजर्व के तौर पर इसलिये रखा गया है क्योंकि वे टीम में कुछ अलग लेकर आते हैं।

बाईस वर्ष के फ्रेसर मैकगुर्क ने अपने पहले आईपीएल सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिये नौ मैचों में 234 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाये जिसमें 32 चौके और 28 छक्के शामिल थे। इनमें 4 अर्धशतक शामिल थे जिनमें से 2 ,15 गेंदो पर पूरे किए गए।उन्हें टी20 विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब वह रिजर्व के तौर पर जायेंगे।
मैकडोनाल्ड ने सेन रेडियो से कहा ,‘‘ ये दोनों बाकियों से अलग है। फ्रेसर बेहतरीन सलामी बल्लेबाज है तो शॉर्ट मध्यक्रम का बल्लेबाज होने के साथ स्पिनर भी है।’’

टीम में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही इन्हें खेलने का मौका मिलेगा।कोच ने कहा ,‘‘ ये दोनों अंतिम 15 में नहीं है लिहाजा किसी के चोटिल होने पर ही खेल सकते हैं। हमारे पास दो उम्दा विकल्प के रूप में ये दोनों खिलाड़ी हैं।’’

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की फिटनेस को लेकर चिंता पर उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से फिट है।उन्होंने कहा ,‘ वह पूरी तरह से फिट है। उसने खुद कहा है। हमें पता है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिये आखिरी मैच नहीं खेल सका था लेकिन वहां उस मैच के लिये टीम के चयन की रणनीति अलग थी। उसने आखिर से पहले वाला मैच खेला था।’’

ऑस्ट्रेलिया पांच जून को बारबाडोस में ओमान के खिलाफ अपने टी-20 विश्वकप अभियान की शुरुआत करेगा।
उल्लेखनीय है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श टीम की कप्तानी वाली टीम की चार मई को घोषणा की थी। उस समय रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की गई थी।नियम के अनुसार विश्वकप के लिए सभी टीमों 25 मई तक अपनी टीम अंतिम रूप देना है। इससे पहले वे अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।

रिजर्व खिलाड़ी: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट शॉर्ट
ये भी पढ़ें
ENG vs PAK मैच में होगी हारिस राउफ की वापसी. टीम मैनेजमेंट से थे खफा