• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Jake Fraser Mc Gurk & Mathew Short set to be in the reserve for T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2024 (13:42 IST)

T20I World Cup के लिये मैकगुर्क और यह ऑलराउंडर होगा ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल

Fraser-McGurk
आक्रामक बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क और मैथ्यू शॉर्ट एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया के रिजर्व खिलाड़ी होंगे।बाईस वर्ष के मैकगुर्क ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये शानदार प्रदर्शन किया है। जैक फ्रेसर मैकगुर्क ने IPL 2024 में 9 मैच खेले और दिल्ली कैपिटल्स के लिए 36 की औसत और 234 की स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए। इनमें 4 अर्धशतक शामिल थे जिनमें से 2 ,15 गेंदो पर पूरे किए गए।

अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं कर सके मैकगुर्क को टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि आस्ट्रेलिया के पास शीर्ष तीन स्थानों के लिये डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श पहले से हैं।

बल्लेबाजी हरफनमौला शॉर्ट ने आस्ट्रेलिया के लिये पिछले 14 में से नौ टी20 मैच खेले हैं। इनमें से पांच में उन्होंने पारी का आगाज किया और पिछले दो सत्र में वह बिग बैश लीग भी खेल चुके हैं।

ESPN Cricinfo के अनुसार ,‘‘ आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने सुझाव दिया था कि विश्व कप में एक रिजर्व साथ लेकर जायेंगे लेकिन अब वे शॉर्ट के साथ फ्रेसर मैकगुर्क को भी ले जा रहे हैं।’’
आस्ट्रेलियाई टीम बृहस्पतिवार को वेस्टइंडीज रवाना होगी। उसे त्रिनिदाद में 28 और 30 मई को नामीबिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं।हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल प्लेआफ खेलने के बाद टीम से जुड़ेंगे।आस्ट्रेलिया को पांच जून को बारबाडोस में ओमान के खिलाफ पहला मैच खेलना है।
ये भी पढ़ें
स्मृति मंधाना ने फेमिना के साथ याद किया वो दिन जब उन्होंने अपनी मां से घर खरीदने का वादा किया था पूरा