शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Broadcasters to have special feed for Hearing & Visually Impaired
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2024 (16:46 IST)

ICC T20I World Cup का लुत्फ ऊठा पाएंगे बधिर और दृष्टिबाधित भारतीय फैंस

डिज्नी हॉस्स्टार मोबाइल पर दिखायेगा ‘Free’ T20I विश्वकप

ICC T20I World Cup का लुत्फ ऊठा पाएंगे बधिर और दृष्टिबाधित भारतीय फैंस - Broadcasters to have special feed for Hearing & Visually Impaired
डिज्नी हॉटस्टार ने क्रिकेट प्रशंसको के समर्थन में दो जून से होने वाले टी-20 विश्वकप 2024 के मैचों का मोबाइल पर ‘फ्री’ सीधा प्रसारण करने की घोषणा की है।

विज्ञप्ति के अनुसार आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 अभियान की सफलता के बाद, डिज़्नीप्लस हॉटस्टार एक बार फिर युवा सुपरस्टार कार्तिक आर्यन के साथ नए अभियान, फ्री फॉर ऑल, हर मैच हर बॉल का चेहरा बन गए हैं। अभियान के लिए हाल ही में जारी की गई विज्ञापन फिल्म में बॉलीवुड स्टार टूर्नामेंट के लिए डिज्नीप्लस हॉटस्टार की ‘मोबाइल पर मुफ्त’ पेशकश के बारे में बताते नजर आ रहे है।

डिज्नी हॉटस्टार की इस मुहिम से देश भर के सभी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए कोई भी क्रिकेट एक्शन छूटेगा नहीं। क्रिकेट मैच देखने यह सुविधा केवल मोबाइल फोन पर ही फ्री उपलब्ध होगी। टीवी या लेपटॉप पर मैच देखने के लिए पैसे चुकाने होंगे।

बधिर और दृष्टिबाधित प्रशंसकों के लिये टी20 विश्व कप की विशेष फीड

वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले महीने से होने वाले टी20 विश्व कप में बधिर और दृष्टिबाधित क्रिकेटप्रेमियों के लिये इंडियन साइन लैंग्वेज (ISL) और आडियो वर्णन के साथ फीड उपलब्ध कराई जायेगी।

आधिकारिक प्रायोजकों डिजनी प्लस हॉटस्टार और स्टार स्पोटर्स नेटवर्क ने विशेष प्रसारण की व्यवस्था की है।विश्व कप के दस मैचों के लिये यह व्यवस्था रहेगी जिसमें भारत के सभी मैच, सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं।

प्रसारकों ने कहा कि पहली बार टी20 विश्व कप का प्रसारण आईएसएल और वर्णनात्मक कमेंट्री के साथ होगा जिससे बधिर और दृष्टिबाधित प्रशंसक भी खेल का मजा ले सकेंगे ।

सूचना और प्रसारण तथा खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पहल का स्वागत किया है।उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ इस पहल से लाखों दिव्यांग खेलप्रेमियों को खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।’’आईएसएल फीड के जरिये लाइव स्ट्रीम पर अनुवादक के जरिये गेंद दर गेंद अपडेट दी जायेगी।
ये भी पढ़ें
जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया