बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. USA Cricket Chairman Venu Pisike feels T20I World Cup will prove vital to expand footprints of Cricket in USA
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 9 मई 2024 (14:51 IST)

भारतीय मूल के चेयरमेन ने कहा ICC T20I World Cup के बाद अमेरिका में लोकप्रिय होगा क्रिकेट (Video)

क्रिकेट को लेकर जागरूकता फैलाएगा टी20 विश्व कप: अमेरिकी क्रिकेट अध्यक्ष पिसिके

भारतीय मूल के चेयरमेन ने कहा ICC T20I World Cup के बाद अमेरिका में लोकप्रिय होगा क्रिकेट (Video) - USA Cricket Chairman Venu Pisike feels T20I World Cup will prove vital to expand footprints of Cricket in USA
अमेरिका क्रिकेट के अध्यक्ष वेणु पिसिके का मानना है कि टी20 विश्व कप अमेरिका में क्रिकेट को लेकर जरूरी जागरूकता फैलाएगा लेकिन अंतत: 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने का लालच स्थानीय अमेरिकियों को मुख्य रूप से प्रवासियों द्वारा खेले जाने वाले इस खेल के प्रति आकर्षित करेगा।

अमेरिका इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की सह मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ कर रहा है और अमेरिकी टीम एक जून को टूर्नामेंट के पहले मैच में अपने पड़ोसी देश कनाडा के खिलाफ खेलते हुए विश्व कप में पदार्पण करेगी।टीम मुख्य रूप से दक्षिण एशियाई मूल के अर्ध पेशेवर क्रिकेटरों से बनी है जिसमें न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर कोरी एंडरसन भी अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। भारत के प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर मिलिंद कुमार और भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी हरमीत सिंह भी टीम का हिस्सा हैं।

PTI (भाषा) से बात करते हुए पिसिके ने सहमति जताई कि अमेरिका में अधिकांश लोगों तक क्रिकेट को पहुंचाना बड़ी चुनौती है।उन्होंने कहा, ‘‘अब तक क्रिकेट मुख्य रूप से प्रवासियों का खेल है लेकिन विश्व कप के दौरान मार्केटिंग और प्रचार गतिविधियों के साथ कुछ गति आई है और विश्व कप निश्चित रूप से अमेरिका में खेल के विस्तार की संभावनाओं को बढ़ावा देगा।’’
पिसिके ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से विश्व कप बहुत सारी जागरूकता ला रहा है और फिर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल होने का अवसर मिल रहा है, जो निश्चित रूप से लोगों को आकर्षित करेगा क्योंकि अमेरिका एक बड़ा खेल देश है।’’

विश्व कप अमेरिका में तीन स्थानों पर खेला जाएगा लेकिन जिस स्टेडियम पर सभी की नजरें हैं वह न्यूयॉर्क है जहां नौ जून को भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा।भारत आइजनहावर पार्क में 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले अस्थायी स्टेडियम में आयरलैंड और अमेरिका से भी खेलेगा। ड्रॉप इन पिचों (दूसरे स्थान पर तैयार करके लाई जाने वाली पिचें) को ऑस्ट्रेलिया से मंगाया गया है।पिसिके ने कहा कि स्टेडियम एक सप्ताह में तैयार हो जाएगा।

उन्होंने जनवरी में शुरू हुए निर्माण कार्य का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘न्यूयॉर्क में जो नया स्टेडियम बनाया जा रहा है उसका अनावरण एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा। यह बहुत ही कम समय में तैयार होने वाला क्रिकेट के बुनियादी ढांचे का एक आश्चर्य बन जाएगा।’’पिसिके ने कहा, ‘‘पिचें हाल ही में स्टेडियम में लाई गईं। इसलिए हम बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने के मामले में अच्छी पिचों की उम्मीद कर रहे हैं।’’

अमेरिका विश्व कप के बाद अपने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और अनुभव के लिए बीसीसीआई से मदद मांगेगा।उन्होंने कहा, ‘‘हां निश्चित रूप से (हम बीसीसीआई से बात कर रहे हैं)। अतीत में हमने 2022 में क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेने से पहले अपनी पुरुष टीम को कर्नाटक भेजा था। और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप से पहले अपने अंडर-19 लड़कों को भेजने के लिए तमिलनाडु क्रिकेट संघ और आंध्र क्रिकेट संघ जैसे संघों के साथ गठबंधन था ।’’
ये भी पढ़ें
डायमंड लीग के जरिये ओलंपिक की तैयारी शुरू करेंगे नीरज चोपड़ा और किशोर जेना