• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Fatigued Rohit Sharma needs break ahead of T20 World Cup says Michael Clarke
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 8 मई 2024 (16:47 IST)

यह काम करने से आ सकती है रोहित की फॉर्म वापस, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Michael Clarke ने दी राय

टी20 विश्व कप से पहले तरोताजा होने के लिए ‘थके हुए’ रोहित को ब्रेक की जरूरत : Michael Clarke

यह काम करने से आ सकती है रोहित की फॉर्म वापस, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Michael Clarke ने दी राय - Fatigued Rohit Sharma needs break ahead of T20  World Cup says Michael Clarke
Michael Clarke on Rohit Sharma T20 World Cup : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा के लगातार खराब स्कोर को तूल नहीं दिया लेकिन कहा कि ‘थके हुए ’ भारतीय कप्तान को टी20 विश्व कप से पहले तरोताजा होने के लिये ब्रेक की जरूरत है।
 
अगले महीने टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करने जा रहे रोहित पिछली पांच पारियों में चार बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके।

इस साल आईपीएल से पहले रोहित ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली थी।
 
क्लार्क ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ रोहित अपने प्रदर्शन का खुद बेहतर आकलन कर सकता है। वह निराश होगा खासकर उसने जितनी शानदार शुरूआत की थी। मेरे ख्याल से वह थका हुआ भी है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे में तरोताजा होने के लिए एक ब्रेक बहुत जरूरी है। लेकिन वह मुंबई इंडियंस का भी अहम खिलाड़ी है। उसे ब्रेक मिलना मुश्किल है। उसे फॉर्म में लौटना होगा। रोहित जैसे खिलाड़ी के लिए यह मुश्किल नहीं है। वह इतना प्रतिभाशाली है कि ज्यादा दिन फॉर्म का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।’’
 
क्लार्क ने हार्दिंक पंड्या (Hardik Pandya) की भी तारीफ की जिसने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर सात विकेट से मिली जीत में तीन विकेट चटकाए।
 
क्लार्क ने कहा ,‘‘पिछले कुछ मैचों में वह विकेट ले रहा था। एक हरफनमौला के लिए एक विभाग में सफलता मिलने से दूसरे में आत्मविश्वास लौटता है।’’  (भाषा) 

 
 
ये भी पढ़ें
संजू सैमसन के आउट होने पर छिड़ गया विवाद, तीसरे अंपायर पर उठे सवाल (Video)