शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Samson fined 30 percent of match fee for violating IPL code of conduct RR vs DC
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 8 मई 2024 (15:41 IST)

Sanju Samson को अंपायर से बहस करना पड़ा भारी, BCCI ने लिया बड़ा एक्शन

IPL Code of Conduct के उल्लंघन के लिए सैमसन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना

Sanju Samson को अंपायर से बहस करना पड़ा भारी, BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, sanju samson fined - Samson fined 30 percent of match fee for violating IPL code of conduct RR vs DC
Sanju Samson Fined RR vs DC, Know the reason : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर यहां अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitely Stadium ) में दिल्ली कैपिटल्स से मिली 20 रन की हार के दौरान आईपीएल आचार संहिता (IPL Code of Conduct) के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
 
सैमसन के अपराध की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह दिल्ली के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 86 रन की पारी के दौरान अंपायरों के साथ बहस करने के लिए हो सकता है। जब शाई होप (Shai Hope) ने 16वें ओवर में बाउंड्री पर उनका कैच लपका और उन्हें आउट दिया गया तो उन्होंने अंपायरों के साथ बहस की।
 
सवाल यह था कि क्या कैच लेते समय होप का पैर सीमा रेखा को छू गया था। तीसरे अंपायर ने सैमसन को आउट दिया लेकिन रॉयल्स के कप्तान खुश नहीं थे। उन्होंने शुरुआत में पवेलियन की ओर चलना शुरू किया लेकिन फिर बीच में लौट आए और मैदानी अंपायरों से कुछ बातचीत की।

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘सैमसन ने आईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध किया है। उन्होंने अपराध और मैच रैफरी की सजा स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रैफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।’’
आईपीएल की आचार संहिता के नियम 2.8 के तहत लेवल एक के अपराध में ‘‘अंपायर के फैसले से अत्यधिक, स्पष्ट निराशा जताना, खेल को फिर से शुरू करने या विकेट छोड़कर जाने में स्पष्ट देरी, टीवी अंपायर को रेफरल का अनुरोध करना और बहस करना या अंपायर से उसके फैसले को लेकर लंबी चर्चा करना शामिल है।’’

जयपुर में 10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मैच के दौरान रॉयल्स द्वारा धीमी ओवर गति (Slow over rate) के लिए भी सैमसन पर 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया था।  (भाषा) 

ये भी पढ़ें
T20 World Cup : दिग्गज हैं तो क्या हुआ, Virat Kohli और Rohit Sharma के लिए योजना बनाना जरुरी