गयाना के मौसम के कारण भारत के लिए सुपर 8 का हर मैच हुआ नॉक आउट
सुपर 8 से न्यूजीलैंड और श्रीलंका की विदाई के बाद भारत का ग्रुप बहुत आसान हो गया। उसे अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसियों से जीत के बाद सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया से टीम हार भी गई तो भी वह ग्रुप की दूसरी टीम बनकर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। इसकी वृस्तत जानकारी वेबदुनिया खबर के माध्यम से पहले ही पहुंचा चुका है जिसकी लिंक नीचे है।
लेकिन इसका दूसरा पहलू भी है जो भारतीय टीम और फैंस को मुश्किल में डाल सकता है। गौरतलब है कि भारत अपने ग्रुप की पहली टीम रहता है या दूसरी टीम रहता है तो भी उसका सेमीफाइनल मैच गयाना में होगा।
यह निर्णय इस कारण लिया गया है क्योंकि मैच 8 बजे शुरु हो सके और भारतीय दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकें। साथ ही इस कारण यह मैच दूधिया रोशनी में नहीं खेला जाएगा। जिससे लगातार 3 बार टी-20 विश्वकप से बाहर हो रही टीम इंडिया को ओस से दूर रखा जा सकता है। यह 2 कारण भारतीय टीम के लिए गयाना में फायदेमंद है।
लेकिन एक और कारक है जो खतरनाक है। अगर गयाना में बारिश होती है और मैच धुल जाता है तो गयाना में खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए अतिरिक्त दिन नहीं रखा गया है। सिर्फ पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ही अतिरिक्त दिन रखा गया है।
T20 World Cup 2024 Super 8 Groups
ऐसे में जो भी टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर होगी उसको फाइनल का टिकट मिल जाएगा। अगर भारत शीर्ष टीम रहती है तो उसे फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। लेकिन अगर वह दूसरी टीम होती है तो ग्रुप बी की शीर्ष टीम को फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा।
इस कारण से टूर्नामेंट में अविजित रही भारत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों को नॉक आउट मैचों की तरह ही देखेगा ताकि सेमीफाइनल में अगर मौसम की मार पड़े तो शान से फाइनल में जाया जा सके।