• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Keeping Venkatesh in the team was our priority, so we put full effort Bravo
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2024 (13:51 IST)

वेंकटेश को टीम में रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल था इसलिए पूरा जोर लगा दिया: ब्रावो

वेंकटेश को टीम में रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल था इसलिए पूरा जोर लगा दिया: ब्रावो - Keeping Venkatesh in the team was our priority, so we put full effort Bravo
IPL 2025 Mega Auction : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर (मार्गदर्शक) और वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम के ‘मुख्य खिलाड़ियों’ को बरकरार रखने के इरादे से वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को अपने साथ जोड़ने के लिए ‘पूरी ताकत लगाने’ की टीम की रणनीति का बचाव किया है।
 
केकेआर के लिए कप्तानी के संभावित दावेदार के रूप में देखे जाने वाले वेंकटेश को टीम के साथ जोड़ने ने आलोचनाओं को जन्म दिया है कि अगर उन्हें नेतृत्व दिया जाना टीम प्रबंधन की योजना का हिस्सा था तो उन्हें रिटेन (टीम के साथ बरकरार रखना) क्यों नहीं किया गया।

 
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के साथ चार आईपीएल खिताब जीतने वाले ब्रावो ने कहा,‘‘वैंकी (वेंकटेश अय्यर) को जोड़ना हमारे लिए मुख्य प्राथमिकताओं में से एक था, जैसा कि आप देख सकते हैं हमने उसके लिए पूरा जोर लगा दिया।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा है हमारे पास चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के 90 प्रतिशत खिलाड़ी हैं। यह अपने आप में सकारात्मक संकेत है।’’
 
ब्रावो ने कहा, ‘‘जब आप शुरू से टीम तैयार करते हैं तो यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखें, संयोजन तैयार करना काफी जटिल होता है।’’
 
भारत के लिए नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले मध्य प्रदेश के 29 वर्षीय ऑलराउंडर वेंकटेश को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा। वह सोमवार को यहां संपन्न दो दिवसीय आईपीएल नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
 
सिर्फ ऋषभ पंत (लखनऊ, 27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (पंजाब, 26.75 करोड़ रुपए) के लिए उनसे अधिक बोली लगी।
 
ब्रावो तूफानी तेज गेंदबाज उमरान मलिक के केकेआर से जुड़ने को लेकर भी रोमांचित हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस गति से गेंदबाजी करता हैं, मैं हमेशा उसकी सराहना करता हूं। उसकी कड़ी मेहनत, ऊर्जा और सभी चीजें। खुशी है कि हम उसे अपने साथ जोड़ पाए।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
पृथ्वी को पाताल में चले गए करियर को खींचने के लिए लगाना होगा एड़ी चोटी का जोर