शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mumbai Indians have got the playing 12; very happy to pair Bumrah with Boult: Akash Ambani
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2024 (11:22 IST)

मुंबई इंडियंस ने अपने 12 खिलाड़ी तय कर लिए हैं, आकाश अंबानी ने ट्रेंट बोल्ट को लेने के बाद कहा

akash ambani
IPL 2025 Mega Auction Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने प्रसन्नता जताई कि आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के जोड़ीदार के रूप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को लेने की उनकी योजना कामयाब रही।
 
अंबानी ने आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन कहा कि मुंबई इंडियंस ने अपने 12 खिलाड़ी तय कर लिए हैं जिनमें बोल्ट और बुमराह शामिल है।
 
पांच बार की चैम्पियन टीम ने पिछले दो सत्र में बुमराह और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की जोड़ी बनाई थी लेकिन आर्चर के लगातार चोटिल होने से उसकी रणनीति प्रभावित हुई।
 
अंबानी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ ट्रेंट बोल्ट और बुमराह की वापसी हो गई है और हम यह जोड़ी चाहते थे। नीलामी में आप किसी एक खिलाड़ी को तरजीह नहीं दे सकते। हमें खुशी है कि बोल्ट की वापसी हुई है।’’
 
अंबानी ने कहा कि अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजांफर को लेने के लिए उन्हें काफी सोच विचार करना पड़ा। उन्होंने कहा ,‘‘ एक विदेशी स्पिनर लेने के लिए हमें काफी सोच विचार करना पड़ा।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम उसे एक पैकेज के रूप में देखते हैं और हमें खुशी है कि वह हमारी टीम में है।’’
 
अंबानी ने कहा कि पिछली नीलामी में रोशन मिंज को गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) को खोने से वह दुखी है लेकिन अब मुंबई इंडियंस टीम में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज का काफी विकास होगा।

उन्होंने कहा ,‘‘ वह एम एस धोनी (MS Dhoni) या ईशान किशन (Ishan Kishan) की याद दिलाता है। या दोनों की। क्योंकि वह विकेटकीपर और खब्बू बल्लेबाज ह। वह निचले क्रम में आता है। हम उससे बहुत खुश हैं। वह दो साल हमारे डेवलपमेंट दौरे का हिस्सा था। पिछले साल उसे खोकर बुरा लगा । हम उसे अपनी टीम में चाहते थे और यह हो गया।’’
 
आरसीबी के मुख्य कोच फ्लावर ने कहा कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) अगले आईपीएल में शीर्षक्रम पर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ खेलेंगे ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें अपना पहला विकल्प मिल गया है। हम अपनी टीम से बहुत खुश हैं। हमारे पास साल्ट और विराट जैसे बल्लेबाज हैं जो हमारे लिए काफी अहम है। उसके पास विराट के साथ खेलने वाली आक्रामकता है।’’  (भाषा) 

ये भी पढ़ें
ओपनर्स से लेकर मध्यक्रम फ्लॉप, फिर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया यह बचकाना निर्णय