शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Trent Boult to share spell with Jasprit Bumrah for Mumbai Indians
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (14:30 IST)

IPL 2025 Mega Auction में बुमराह का जोड़ीदार पाकर बेहद खुश है अंबानी परिवार

बुमराह के साथ गेंदबाजी के लिये बोल्ट मिलने पर खुश है मुंबई इंडियंस : आकाश अंबानी

IPL 2025 Mega Auction में बुमराह का जोड़ीदार पाकर बेहद खुश है अंबानी परिवार - Trent Boult to share spell with Jasprit Bumrah for Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने प्रसन्नता जताई कि आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार के रूप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को लेने की उनकी योजना कामयाब रही।अंबानी ने आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन कहा कि मुंबई इंडियंस ने अपने 12 खिलाड़ी तय कर लिये हैं जिनमें बोल्ट और बुमराह शामिल है।

पांच बार की चैम्पियन टीम ने पिछले दो सत्र में बुमराह और जोफ्रा आर्चर की जोड़ी बनाई थी लेकिन आर्चर के लगातार चोटिल होने से उसकी रणनीति प्रभावित हुई।अंबानी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मुख्य कोच एंडी फ्लावर के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ ट्रेंट बोल्ट और बुमराह की वापसी हो गई है और हम यह जोड़ी चाहते थे। नीलामी में आप किसी एक खिलाड़ी को तरजीह नहीं दे सकते। हमें खुशी है कि बोल्ट की वापसी हुई है।’’

अंबानी ने कहा कि अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजांफर को लेने के लिये उन्हें काफी सोच विचार करना पड़ा । उन्होंने कहा ,‘‘ एक विदेशी स्पिनर लेने के लिये हमें काफी सोच विचार करना पड़ा।’’उन्होंने कहा ,‘‘ हम उसे एक पैकेज के रूप में देखते हैं और हमें खुशी है कि वह हमारी टीम में है।’’
अंबानी ने कहा कि पिछली नीलामी में रोशन मिंज को गुजरात टाइंटस को खोने से वह दुखी है लेकिन अब मुंबई इंडियंस टीम में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज का काफी विकास होगा।

उन्होंने कहा ,‘‘ वह एम एस धोनी या ईशान किशन की याद दिलाता है। या दोनों की। क्योंकि वह विकेटकीपर और खब्बू बल्लेबाज है। वह निचले क्रम में आता है। हम उससे बहुत खुश हैं। वह दो साल हमारे हमारे डेवलपमेंट दौरे का हिस्सा था। पिछले साल उसे खोकर बुरा लगा। हम उसे अपनी टीम में चाहते थे और यह हो गया।’’

आरसीबी के मुख्य कोच फ्लावर ने कहा कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट अगले आईपीएल में शीर्षक्रम पर विराट कोहली के साथ खेलेंगे।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें अपना पहला विकल्प मिल गया है। हम अपनी टीम से बहुत खुश है। हमारे पास साल्ट और विराट जैसे बल्लेबाज हैं जो हमारे लिये काफी अहम है। उसके पास विराट के साथ खेलने वाली आक्रामकता है।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार