• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli doesn’t need us, we need him, he is an experienced player says Jasprit Bumrah
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (12:23 IST)

पर्थ में बड़ी जीत के बाद बुमराह ने कहा, विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उनकी जरूरत है

पर्थ में बड़ी जीत के बाद बुमराह ने कहा, विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उनकी जरूरत है - Virat Kohli doesn’t need us, we need him, he is an experienced player says Jasprit Bumrah
UNI

India vs Australia Perth Test :  भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए कहा कि इस स्टार बल्लेबाज को टीम के जितने समर्थन की जरूरत है, टीम को उनके समर्थन की उससे अधिक जरूरत है।
 
कोहली (नाबाद 100) के 30वें टेस्ट शतक ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की ऐतिहासिक 295 रन की जीत में बड़ी भूमिका निभाई जबकि पहली पारी में टीम सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई थी।
 
बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘बेशक, मैं पहले ही कह चुका हूं कि विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उसकी जरूरत है। वह अनुभवी खिलाड़ी है। यह उसका चौथा या पांचवां दौरा (ऑस्ट्रेलिया का) है। इसलिए वह अपने क्रिकेट को किसी से भी अधिक जानता है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छी लय में था। वह मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार था। कभी-कभी अपने करियर में आप मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हैं। वह हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करता रहा है। इसलिए हर मैच में ऐसा करना हमेशा मुश्किल होता है। लेकिन वह बहुत अच्छी फॉर्म में और बहुत अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहा था।’’


UNI

 
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘और बेशक पहली पारी में वह अच्छी गेंद पर आउट हुआ। लेकिन वह अच्छी लय में था और दूसरी पारी में उसने इसका फायदा उठाया।’’
 
बुमराह कप्तान के तौर पर अपनी पहली टेस्ट जीत से खुश हैं लेकिन कहा कि भारत को 6 दिसंबर से एडीलेड (Adelaida) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘विशेष जीत, कप्तान के तौर पर पहली जीत। हम दबाव में थे और हमने अपना जज्बा दिखाया।’’
 
बुमराह ने कहा, ‘‘हम इस मैच से आत्मविश्वास ले सकते हैं लेकिन हमें दूसरे टेस्ट में नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। हमें एडीलेड में इस सीख के साथ उतरना होगा।’’
 
इस तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि पहली पारी में कम स्कोर पर आउट होने के बावजूद ड्रेसिंग रूम में कोई घबराहट नहीं थी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘जब हम 150 रन पर आउट हो गए तो भी ड्रेसिंग रूम में कोई भी निराश नहीं था। यह सबसे बड़ी सकारात्मक बात थी, वह रवैया।’’ (भाषा)

ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया की टीम में बिखराव! गेंदबाजों को नहीं पसंद अपने बल्लेबाज