• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka A to leave Pakistan A tour midway amid political unrest in Islamabad
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 30 नवंबर 2024 (17:09 IST)

पाक में बढ़ रहे उपद्रव के कारण श्रीलंका की टीम ने बीच में ही छोड़ा दौरा (Video)

राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के कारण श्रीलंका ए टीम पाकिस्तान दौरा बीच में छोड़ेगी

पाक में बढ़ रहे उपद्रव के कारण श्रीलंका की टीम ने बीच में ही छोड़ा दौरा (Video) - Sri Lanka A to leave Pakistan A tour midway amid political unrest in Islamabad
श्रीलंका की ‘A’ टीम इस्लामाबाद में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान शाहीन (A टीम) के खिलाफ चल रही श्रृंखला के बीच से ही स्वदेश लौट जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के साथ सलाह-मशविरे के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैच को स्थगित कर दिया है।

स्थगित किए गए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे। पाकिस्तान शाहीन ने सोमवार को इस्लामाबाद में पहले मैच में मेहमान टीम को 108 रन से हराया था।
PCB ने कहा कि दोनों बोर्ड श्रृंखला को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम करेंगे।पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार से मुख्य इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया। 

प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं हुई हैं। संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने घोषणा की थी कि स्थिति को शांत करने के लिए सेना को बुलाया गया है। नकवी पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं। (भाषा)