• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan drubs Zimbabwe by ten wickets to level the series
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (16:45 IST)

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया - Pakistan drubs Zimbabwe by ten wickets to level the series
PAKvsZIM अबरार अहमद (चार विकेट) और आगा सलमान (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद सईम अयूब (नाबाद 113) और अब्दुल्ला शफीक (नाबाद 32) की आतिशी पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं।

146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज सईम अयूब आतिशी तथा अब्दुल्ला शफीक धैर्यपूर्ण खेल का मुजाहिरा किया। सईम अयूब ने 62 गेंदों में 17 चौके और तीन छक्के लगाते हुये तूफानी अंदाज में (नाबाद 113) रनों की पारी खेली। वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 48 गेंदों में चार चौकों की मदद से (नाबाद 32) रन बनाये। पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 148 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।
इससे पहले आज यहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और उसने 23 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। जॉयलोर्ड गम्बी (पांच) और टी मारुमनी (चार) रन बनाकर आउट हुये। डायोन मायर्स और कप्तान क्रेग एर्विन ने पारी संभालने का प्रयास किया। 13वें ओवर में आगा सलमान ने क्रेग एर्विन (18) को आउट कर जिम्बाब्वे को तीसरा झटका दिया। डायोन मायर्स ने टीम के लिये सर्वाधिक (33) रन बनाये। पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सका। एस विलियम्स (31), सिकंदर रजा (17), ब्रायन बेनेट (14) और बी मुजरबानी (11) रन बनाकर आउट हुये। ब्रैंडन मावुता (तीन) और रिचर्ड नगारवा (दो) रन बनाकर आउट हुये। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 32.3 ओवर में 145 रन पर ढ़ेर कर दिया।

पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने चार विकेट लिये। आगा सलमान को तीन विकेट मिले। सईम अयूब और फैसल अकरम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार