• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Quinton De Kock powers South Africa at the brink of double ton
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जून 2024 (22:24 IST)

क्विंटन डिकॉक की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका के खिलाफ बनाए 194 रन

क्विंटन डिकॉक की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका के खिलाफ बनाए 194 रन - Quinton De Kock powers South Africa at the brink of double ton
SAvsUSA क्विंटन डिकॉक(74) और कप्तान एडन मारक्रम (46) रनों की तूफानी पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को टी-20 विश्वकप के सुपर आठ, ग्रुप दो के मुकाबले में अमेरिका को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अमेरिका के कप्तान ऐरन जोंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (11) का विकेट गवां दिया। इसके बाद कप्तान एडन मारक्रम और क्विंटन डिकॉक ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 110 रनों की साझेदारी हुई।

13वें ओवर में हरमीत सिंह ने क्विंटन डिकॉक (74) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। क्विंटन डिकॉक ने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाये। इसके बाद हरमीत ने अगली ही गेंद पर डेविड मिलर (शून्य) को पवेलियन भेज दिया। 15वें ओवर में सौरभ नेत्रवलकर ने एडन मारक्रम (46) को आउट किया। मारक्रम ने अपनी पारी में पांच चौके एक और छक्का लगाया। हाइनरिक क्लासन (36) और ट्रिस्टन स्टब्स (20) रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया।अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह ने दो-दो विकेट लिये।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
18 रनों से मैच जीता दक्षिण अफ्रीका पर अमेरिका ने दिखाया दम