• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ten years of Philip Hughes demise that rocked the cricketing world
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 27 नवंबर 2024 (13:33 IST)

10 साल पहले आज ही सिर पर गेंद लगने से फिल ह्यूज का हुआ था निधन, जानें कैसे

27 नवंबर : क्रिकेट के मैदान पर घटी एक दुखद घटना का गवाह

Phil Hughes
क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हर दिन बनने वाले रिकार्ड की चर्चा तो बहुत होती है, लेकिन कभी कभी ऐसा कुछ हो जाता है, जो इतिहास में अलग तरह से दर्ज होता है। वर्ष 2014 में 27 नवंबर को भी एक ऐसी ही घटना हुई, जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का एक मैच के दौरान सिर में बाउंसर लगने से निधन हो गया।

हालांकि, यह इस तरह की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी विभिन्न देशों के खिलाड़ी बल्लेबाजी के दौरान अथवा क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद लगने से अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें भारत के बल्लेबाज रमन लांबा शामिल हैं। चार टेस्ट मैच और 32 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रमन लांबा की 1998 में ढाका में एक क्लब मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी श्रद्धांजली

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को इस अवसर पर श्रद्धांजली अर्पित की। इस बल्लेबाज पर जल्द ही एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म आएगी जो 6 दिसंबर को रीलीज होगी।

पच्चीस वर्षीय ह्यूज की सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मैच के दौरान सीन एबट की बाउंसर सिर में लगने के दो दिन बाद 27 नवंबर को मौत हो गई थी। स्कोर बोर्ड में पहले उन्हें रिटायर्ड हर्ट दिखाया गया था लेकिन अब उसे नाबाद कर दिया गया था।उस ही हफ्ते वह अपना 26वां जन्मदिन मनाते लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

'सबारकोनाएड हैमरेज' बना मौत का कारण

डॉक्टर ने बताया था कि ह्यूज की चोट को डॉक्टरी भाषा में 'सबारकोनाएड हैमरेज' कहते है जब पीड़ित की रक्तवाहिनी फट जाती है और उससे खून का रिसाव दिमाग में होने लगता है। उन्होंने बताया था कि तब तक क्रिकेट गेंद से हुआ यह मात्र दूसरा मामला है।

सेंट विंसेट अस्पताल के ट्रॉमा सर्जरी प्रमुख टोनी ग्रैब्स ने कहा था कि ह्यूज को मैदान पर ही कुछ उपचार दिया गया था , जिसके कारण उनकी स्थिति और खराब नहीं हुई और समय पर ही उन्हें एयर एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था। इसके बाद उनकी सर्जरी कर दिमाग पर दबाव को कम करने का प्रयास किया गया लेकिन 48 घंटों में उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और इसी कारण उनका निधन हुआ था।
हेलमेट बदला, कनकशन सबस्टिट्यूट का नियम आया

इस हादसे के बाद लगातार सवाल उठे  कि बल्लेबाज को किस तरह के हेलमेट पहनने चाहिए ताकि वे खतरनाक तेज गेंदबाजों के सामने सुरक्षित रह सकें। इस दर्दनाक घटना के बाद हेलमेट की बनावट में बदलाव आया और पीछे सिर और गर्दन की जोड़ की जगह पर भी कंपनियों ने सुरक्षात्क ढांचा देना शुरु किया।

यही नहीं अगर यह कहा जाए कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कनकशन प्रोटोकोल इस घटना के कारण ही शुरु हुआ तो गलत नहीं होगा। अब किसी भी क्रिकेटर को अगर हेलमेट पर चोट लगती है तो फीजियो मैदान पर आता है और उसकी प्रथम दृश्या जांच के बाद ही उसको फिट घोषित करता है।

इसके अलावा कनकशन सबस्टिट्यूट का नियम भी आया जिससे सिर पर मैदान पर चोटिल होने वाले खिलाड़ी की जगह उस ही भूमिका का कोई खिलाड़ी अंतिम ग्यारह में उसकी जगह ले सकता है।
ऐसा रहा फिलिप ह्यूज का करियर

न्यू साउथ वेल्स के एक छोटे से केले की खेती के लिए मशहूर इलाके मैक्सविले में 30 नवंबर 1988 को जन्मे ह्यूज ने अपनी प्रतिभा और क्रिकेट के लिए जुनून के दम पर 18 वर्ष की आयु में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखा था। वर्ष 2009 में बेहद कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कदम रख ह्यूज ने क्रिकेट के दिग्गजों को अपनी ओर आर्कषित किया था।

हालांकि अपनी तकनीक और खासतौर पर शार्ट पिच गेंदों को खेलने में हमेशा असहज महसूस करने वाले ह्यूज को आलोचना का शिकार होना पड़ा था और वह राष्ट्रीय टीम में कभी स्थाई जगह हासिल नहीं कर पाए थे।

ओपनिंग बल्लेबाज ने अपने संक्षिप्त करियर में 26 टेस्टों में 32.65 के औसत से 1535 रन बनाए जबकि 25 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35.91 के औसत से 826 रन बनाए। उन्होंने 34 ट्‍वेंटी 20 मैचों में 42.69 के बेहतरीन औसत से 1110 रन भी बनाए। ह्यूज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा भी रहे थे।

ये भी पढ़ें
वेंकटेश को टीम में रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल था इसलिए पूरा जोर लगा दिया: ब्रावो