मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Pakistani Origin Sikander Raza bags man of the match against Pakistan
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (13:16 IST)

पाकिस्तानी मूल के सिकंदर रजा को मिला मैन ऑफ द मैच, गेंद और बल्ले से कर रहे हैं T20 World Cup में कमाल

पाकिस्तानी मूल के सिकंदर रजा को मिला मैन ऑफ द मैच, गेंद और बल्ले से कर रहे हैं T20 World Cup में कमाल - Pakistani Origin Sikander Raza bags man of the match against Pakistan
पर्थ: जिम्बाब्वे के आल राउंडर सिकंदर रजा ने गुरूवार को यहां पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान पर टी20 विश्व कप में एक रन से उलटफेर भरी जीत में अहम भूमिका निभायी और इसमें आस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के प्रेरणादायी शब्दों का भी काफी हाथ रहा।

रजा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उन्होंने बड़े उलटफेर में अहम भूमिका निभायी और इससे उन्हें तीसरा ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार मिला।
मैच में एक वक्त पाकिस्तान खराब शुरुआत के बाद वापस आ चुकी थी। शादाब और शान मसूद की साझेदारी के कारण पाकिस्तान को एक समय 39 गेंदो में 43 रन की जरूरत थी।

इसके बाद सिकंदर रजा आए और उन्होंने लगातार 3 विकेट लेकर जिम्बाब्वे को विश्वास दिलाया कि इस टूर्नामेंट में 1 और उलटफेर हो सकता है।

भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ने वाले सिकंदर रजा ने हाल ही में भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर शतक भी जड़ा था। इस कारण वह प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब भी जीते। गेंद से हो या बल्ले से हर मैच में वह जिम्बाब्वे के लिए इस विश्वकप में कमाल दिखाते हैं।

सिकंदर रजा अब तक 5 मैचों में 29 की औसत से 145 रन बना चुके हैं। वह टी-20 विश्वकप के शीर्ष रन स्कोररों में चौथे पायदान पर है। इसके साथ ही गेंदबाजी में वह अब तक 8 विकेट ले चुके हैं। शीर्ष गेंदबाजों में वह तीसरे पायदान पर हैं।
रजा ने मैच के बाद कहा, ‘‘आज सुबह रिकी पोंटिंग ने मुझे एक छोटी सी ‘क्लिप’ भेजी थी। मैं उत्साहित था, मैं नर्वस भी था, मैं आज के लिये काफी रोमांचित भी था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रेरणा तो थी लेकिन मुझे थोड़ा अच्छा करने की जरूरत थी। मुझे लगता है कि उस क्लिप ने बेहतरीन काम किया इसलिये रिकी को भी धन्यवाद। ’’
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने इस जीत को विशेष करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सुपर 12 में हमने जो काम किया, उसे देखते हुए हम टूर्नामेंट में यहीं अंत नहीं होने देना चाहते थे। हम शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। ’’
ये भी पढ़ें
विवाद को किया दरकिनार, विराट कोहली पर कही अनिल कुंबले ने यह बड़ी बात