गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anil Kumble hails Virat Kohli despite dark episodes
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (13:27 IST)

विवाद को किया दरकिनार, विराट कोहली पर कही अनिल कुंबले ने यह बड़ी बात

विवाद को किया दरकिनार, विराट कोहली पर कही अनिल कुंबले ने यह बड़ी बात - Anil Kumble hails Virat Kohli despite dark episodes
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने गुरुवार को भारत और नीदरलैंड के बीच खेले गये मुकाबले के बाद कहा कि विराट कोहली टी20 विश्व कप 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे।

कुंबले ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के एक कार्यक्रम में कहा, "उन्होंने (कोहली) पहले दो मैचों में अर्द्धशतक बनाए हैं। पहले मैच में 82 और दूसरे मैच 62 के साथ उन्होंने टूर्नामेंट की बहुत अच्छी शुरुआत की है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल तक जाएगी, जिससे वह ज्यादा मैच भी खेलेंगे और सर्वाधिक रन बनाएंगे।"

कोहली ने गुरुवार को सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ 62 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को 179 रन तक पहुंचाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड 123 रन ही बना सकी। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भी अर्द्धशतक जड़े। रोहित ने जहां 39 गेंदें खेलकर 53 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार ने 25 गेंदों पर 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

भारतीय क्रिकेट के 'जंबो' ने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा, "सूर्यकुमार वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज हैं। उनके खेलने का तरीका गेंदबाजों के लिये मुश्किलें पैदा करता है। उन्होंने हर जगह एक ही तरह के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं, इसलिये मेरे अनुसार वह बहुत ही अच्छे टी20 बल्लेबाज हैं।"

बतौर कोच और कप्तान कुंबले और कोहली में हुआ था टकराव

कुंबले 2016-17 के बीच एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच थे। उस समय सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समति ने उन्हें शास्त्री की जगह नियुक्त किया था। हालांकि, कप्तान विराट कोहली के साथ कटु मतभेद के कारण कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था।

अनिल कुंबले के लिए टीम में अनुशासन सबसे अहम रहा। यही कारण है कि उनकी कोहली से पटरी नहीं बैठी और दोनों ने 6 माह तक आपस में बात तक नहीं की थी।हालांकि कप्तान विराट ने अनिल कुंबले से मतभेद की खबरों का खंडन किया था। लेकिन मीडिया रिपोर्टों में यह बराबर आ रहा था कि विराट और कई खिलाड़ियों का कहना है कि वे कुंबले की कार्यशैली से खुश नहीं हैं।
क्या यह हंसी दिखावटी थी...

बतौर कोच नतीजे दे रहे थे कुंबले फिर भी बने थे राजनीति का शिकार
 
कुंबले के कार्यकाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में नंबर एक टीम बनी थी और भारत ने वेस्टइंडीज को उनके घर में हराने के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान में हराया था। कुंबले की मेहनत का ही नतीजा था कि भारतीय टीम ने 17 टेस्ट मैच में से 12 मुकाबलों में जीत हासिल की थी जबकि 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था जबकि 5 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे।

20 जून 2017 के दिन लंदन में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने एक साल का कार्यकाल पूरा होते ही अपना पद छोड़ दिया जबकि बीसीसीआई चाहता था कि वे वेस्टइंडीज दौरे तक अपने पद पर बने रहें लेकिन टीम के अंदरुनी हालात इतने खराब हो गए हैं कि कुंबले ने खुद को टीम से अलग करने का ऐलान कर डाला।
ये भी पढ़ें
नामीबिया, नीदरलैंड जैसे छोटे देशों से भी बदतर है ऑस्ट्रेलिया में पाक का प्रदर्शन, नहीं जीता है 1 भी T20I