गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Pakistan yet to win a T20I on Australian Soil
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (15:15 IST)

नामीबिया, नीदरलैंड जैसे छोटे देशों से भी बदतर है ऑस्ट्रेलिया में पाक का प्रदर्शन, नहीं जीता है 1 भी T20I

ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर 1 भी टी-20 नहीं जीत पाई है पाकिस्तान

नामीबिया, नीदरलैंड जैसे छोटे देशों से भी बदतर है ऑस्ट्रेलिया में पाक का प्रदर्शन, नहीं जीता है 1 भी T20I - Pakistan yet to win a T20I on Australian Soil
पर्थ: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जिंबाब्वे के खिलाफ मोहम्मद वसीम जूनियर के रूप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाने के फैसले का बचाव किया।पाकिस्तान को जिंबाब्वे के खिलाफ मौजूदा टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम पर टूर्नामेंट से जल्द बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के कुछ दिन बाद 2009 के चैंपियन पाकिस्तान को बृहस्पतिवार को जिंबाब्वे के खिलाफ एक रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान को उम्मीद थी कि जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी-20 मैच जीतने का सूखा खत्म होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान अब तक ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर 1 भी मैच नहीं जीत पाई है। यहां तक की संयुक्त अरब अमीरात, पपुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमें भी ऑस्ट्रेलिया में अपना खाता खोल चुकी हैं पर पाकिस्तान का नंबर नहीं आया है।
बाबर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हम तीनों ही विभाग में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। यह टीम और कप्तान के रूप में काफी मुश्किल समय है।’’

पाकिस्तान इस मुकाबले में वसीम के रूप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज लेकर उतरा और उन्होंने 24 रन पर चार विकेट चटकाकर अपने चयन को सही भी साबित किया। उनकी धारदार गेंदबाजी से जिंबाब्वे की टीम आठ विकेट पर 130 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम में हालांकि गहराई नहीं दिखी और टीम छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए एक रन से हार गई।

अतिरिक्त तेज गेंदबाज उतारने का बचाव करते हुए बाबर ने कहा, ‘‘इस पिच पर तेज गेंदबाजों की जरूरत थी इसलिए हमने इस तरह की योजना बनाई और अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं और रिजवान आउट हुए तो शान (मसूद) और शादाब (खान) ने साझेदारी की। लेकिन शादाब के आउट होने के बाद हमारा बल्लेबाजी क्रम ढह गया और हम मैच सही तरीके से खत्म नहीं कर पाए।’’

शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम रविवार को करो या मरो के मुकाबले में नीदरलैंड से भिड़ेगी और बाबर ने मजबूत वापसी का वादा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास दो दिन का समय है और हम एक साथ बैठकर गलतियों पर चर्चा करेंगे और फिर मजबूत वापसी करेंगे।’’

नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान जरूर अपना खाता इस टी-20 विश्वकप और ऑस्ट्रेलिया में खोलना चाहेगा। नहीं तो फिर पाकिस्तान के किसी और देश से जीतने की संभावना कम ही है।
ये भी पढ़ें
जिम्बाब्वे के फैंस और खिलाड़ियों ने मनाया जश्न, कमेंटेटर का वीडियो भी हुआ वायरल