• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (10:51 IST)

बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी रहे बढ़त में

बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी रहे बढ़त में - Stock market, Sensex, Nifty
शेयर बाजार ने इस हफ्ते के आखिरी दिन की शुरुआत गिरावट के साथ की, हालांकि शुरुआती कारोबार में एक बार फिर बाजार में तेजी शुरू हो गई, इसकी बदौलत निफ्टी फिर 11600 के पार पहुंच गया।


शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी रही। शुक्रवार को सेंसेक्स ने 28.95 अंकों की गिरावट के साथ 38307.81 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है, हालांकि शुरुआती कारोबार में एक बार फिर बाजार में तेजी शुरू हो गई, वहीं एक बार फिर निफ्टी 11600 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिली। एक्स‍िस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी रही, हालांकि आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता, हिंडाल्को और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में गिरावट रही।

रुपए ने गिरावट के साथ शुरुआत की। ये डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपए ने 70.19 के स्तर पर शुरुआत की। इससे पहले गुरुवार को रुपया 70.11 के स्तर पर रहा था।
ये भी पढ़ें
आईएस के अन्य देशों में फैलाव से घबराया अमेरिका, सभी देशों से की अपील