सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. islamic state
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 अगस्त 2018 (11:21 IST)

आईएस के अन्य देशों में फैलाव से घबराया अमेरिका, सभी देशों से की अपील

आईएस के अन्य देशों में फैलाव से घबराया अमेरिका, सभी देशों से की अपील - islamic state
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने सभी देशों से अपील की है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके देशों में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को करारी हार का सामना करना पड़े। आईएस के अन्य देशों में विस्तार से अमेरिका चिंतित है।
 
 
अमेरिकी राजदूत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे देशों के साथ अमेरिका अपना सहयोग बढ़ाएगा और इस दिशा में मजबूत ताकत बना रहेगा।
 
 
उन्होंने सुरक्षा परिषद में गुरुवार को बताया कि इस आतंकवादी समूह की विचारधारा विश्व के नए-नए स्थानों पर अपना पैर पसार रही है। यह एक ऐसा दुश्मन है जो अपने आपको किसी भी स्थान पर ढाल रहा है।
 
 
हेली ने सभी देशों से अपील की है कि वह चतुराई के साथ इस्लामिक स्टेट को करारी हार दें और ऐसे संघर्ष क्षेत्रों को समाप्त करें जहां चरमपंथी समूहों को पलने-बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र आईएसआईएस और तालिबान के खिलाफ लड़ाई में मजबूत ताकत बनी रहेगी।' (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
जेएनयू के 48 प्रोफेसरों को कारण बताओ नोटिस, हड़ताल में हुए थे शामिल