सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nurse pregnant hospital
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अगस्त 2018 (12:28 IST)

अजब संयोग, एक अस्पताल की 16 नर्सें हुईं एक साथ प्रेग्नेंट

अजब संयोग, एक अस्पताल की 16 नर्सें हुईं एक साथ प्रेग्नेंट - Nurse pregnant hospital
किसी अस्पताल के एक विभाग में काम करने वाली दर्जनभर से ज्यादा नर्सें एक साथ गर्भवती हों तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है। अमेरिका में एरिजोना के एक अस्पताल में ऐसा ही अजब संयोग बना है, जहां आईसीयू में काम करने वाली 16 नर्सें एक साथ गर्भवती हैं।
 
ये सभी नर्सें बैनर डेजर्स मेडिकल सेंटर में काम करती हैं। इनमें से एश्ले नामक एक नर्स ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर कमेंट किया है कि मेरे अस्पताल की नर्सें प्रेग्नेंट हैं। ये सभी नर्सें अक्टूबर से जनवरी के बीच बच्चों को जन्म देने वाली हैं।
 
एक फेसबुक ग्रुप बनाने के बाद इन सब नर्सों को पता चला कि वे सभी गर्भवती हैं। इनमें से एक रॉशेल शेरमन का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि फेसबुक ग्रुप बनने से पहले हमें यह पता था कि हम में से कितनी नर्सें गर्भवती हैं। एक अन्य नर्स जॉलेन गैरो मजाक करते हुए कहा कि हमने यह प्लान छुट्टियां मनाने के लिए बनाया।
ये भी पढ़ें
अटलजी से जुड़े रोचक किस्से, मटके से कर डाली थी खुद की तुलना, मनमोहन सिंह को इस्तीफा देने से रोका था