गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pregnant Women Minister, New Zealand, Cycling
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अगस्त 2018 (13:10 IST)

साइकल चलाकर बच्चे को जन्म देने अस्पताल पहुंचीं मंत्री

साइकल चलाकर बच्चे को जन्म देने अस्पताल पहुंचीं मंत्री - Pregnant Women Minister, New Zealand, Cycling
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की मंत्री जूली ऐने जेंटर अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए साइकल चलाते हुए अस्पताल पहुंचीं। ग्रीन पार्टी से सांसद जेंटर साइकलिस्ट भी हैं।


सांसद जेंटर प्रसव के लिए वे अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित ऑकलैंड सिटी अस्पताल तक साइकल चलाते हुए ही पहुंचीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि मैंने और मेरे जीवनसाथी ने साइकल से जाने का फैसला लिया।

क्योंकि कार में सहयोगियों के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी, लेकिन इससे मेरा मूड भी बहुत बढ़िया हो गया। उन्हें 42 हफ्ते का गर्भ है। उनकी पार्टी के एक सहयोगी ने बताया कि अभी तक उन्होंने बच्चे को जन्म नहीं दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विमान में महिला से यौन दुर्व्‍यवहार, भारतीय आईटी मैनेजर दोषी करार, हो सकती है उम्रकैद