• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Share market: Equities maintain winning momentum for sixth day running
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 नवंबर 2022 (11:35 IST)

शेयर बाजारों में लगातार 6ठे दिन तेजी बरकरार, सेंसेक्स 172 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

शेयर बाजारों में लगातार 6ठे दिन तेजी बरकरार, सेंसेक्स 172 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त - Share market: Equities maintain winning momentum for sixth day running
मुंबई। एशियाई बाजारों में मजबूती और विदेशी कोषों की लगातार आवक के बीच शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त रही। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 172.4 अंक की तेजी के साथ 62,677.20 अंक पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 62.05 अंक बढ़कर 18,624.80 पर था। बाद के सौदों में सेंसेक्स 62,724.02 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में हिन्दुस्तान यूनिलीवर, डॉ रेड्डीज, टाइटन, टाटा स्टील, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स में गिरावट हुई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में सोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में थे, जबकि तोक्यो में गिरावट दर्ज की गई।
 
सेंसेक्स सोमवार को 211.16 अंक या 0.34 प्रतिशत चढ़कर 62,504.80 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,562.75 पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड स्तर है।
 
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 935.88 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
ये भी पढ़ें
The Kashmir Files Controversy: 'द कश्मीर फाइल्स' को IFFI जूरी हेड ने बताया वल्गर और प्रोपेगेंडा