शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. sensex falls 52 poins on tuesday reliance and tcs shares jumps
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (18:22 IST)

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, रिलायंस और TCS के शेयरों में बढ़त

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, रिलायंस और TCS के शेयरों में बढ़त - sensex falls 52 poins on tuesday reliance and tcs shares jumps
मुंबई। कमजोर वैश्विक रुख के बीच भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट से बीएसई 30 सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती लाभ गंवाकर 52 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
 
सेंसेक्स दिन में 471.03 अंक ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में 51.88 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान के साथ 38,365.35 अंक पर बंद हुआ।
 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.70 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 11,317.35 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत के नुकसान में रहा। भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई और सनफार्मा के शेयर भी नीचे आए। दूसरी ओर एचसीएल टेक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा तथा टीसीएस के शेयर लाभ में रहे।
 
कारोबारियों ने कहा कि दिन में करीब-करीब पूरे समय स्थानीय शेयर भारतीय बाजार लाभ में था। कारोबार के अंतिम घंटे में यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत के समाचार से स्थानीय बाजार में बिकवाली का दबाव बढ गया और प्रमुख सूचकांक गिर कर बंद हुए।
 
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की लाभ के साथ बंद हुए।
 
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.69 प्रतिशत के नुकसान से 41.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 25 पैसे टूटकर 73.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन की PLA ने भारतीय सेना द्वारा भेजे गए हॉटलाइन संदेश का दिया जवाब, लापता 5 युवकों के मिलने की पुष्टि की