बैंक शेयरों के समर्थन से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मामूली बढ़त
मुंबई। वैश्विक बाजारों से संकेतकों के अभाव में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 85 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ावभरे कारोबार में कमजोर रुख के साथ खुला। बाद में यह 2.15 अंक या 0.01 प्रतिशत के नुकसान से 38,415.08 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.80 अंक या 0.06 प्रतिशत के नुकसान से 11,348.25 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में पॉवरग्रिड का शेयर करीब 1 प्रतिशत नीचे आ गया। एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी, एलएंडटी, एचडीएफसी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में थे, वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, इन्फोसिस, ऐक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में थे। (भाषा)