Share bazaar: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच Sensex और Nifty में शुरुआती गिरावट के बाद आई तेजी
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे
Mumbai Share bazaar: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 202.87 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,202.12 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 64.7 अंक या 0.27 प्रतिशत फिसलकर 23,090.65 अंक पर रहा। हालांकि बीएसई सेंसेक्स ने जल्द ही नुकसान की भरपाई कर ली और 152.54 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,557.53 अंक पर जबकि निफ्टी 37.10 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 23,192.45 अंक पर कारोबार करने लगा।
ALSO READ: Stock Market: कल की गिरावट से बाहर निकला शेयर बाजार, Sensex और Nifty में तेजी
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अदाणी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे।
ब्रेंट क्रूड वायदा 78.73 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,026.25 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
रुपया शुरुआती कारोबार में 5 पैसे की गिरावट के साथ 86.40 प्रति डॉलर पर : रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 5 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.40 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख ने स्थानीय मुद्रा में गिरावट को सीमित किया।
ALSO READ: वर्ष 2025 में क्या 1 लाख पार कर जाएगा शेयर मार्केट, जानिए क्या कहता है ज्योतिष
रुपया 86.46 रुपए प्रति डॉलर पर खुला : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट के साथ 86.46 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 86.52 प्रति डॉलर पर आ गया। हालांकि, शेयर बाजार में तेजी आने से इसमें कुछ सुधार हुआ और यह बुधवार के बंद स्तर से 5 पैसे की गिरावट के साथ 86.40 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.35 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 108.25 पर रहा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta