स्टॉक स्पिलिट के बाद IRCTC के शेयर आज 10 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सुबह करीब 10 बजे कंपनी के शेयर 11 फीसदी तेजी के साथ 920 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि स्टॉक स्पिलिट से छोटे निवेशक इसे खरीदने की तरफ आकर्षित होंगे।
शेयर स्पिलिट होने के बाद आईआरसीटीसी के शेयरों की संख्या 25 करोड़ से बढ़कर 125 करोड़ हो जाएगी और इसकी मार्केट में भागीदारी बढ़ेगी। इससे पहले बुधवार को कंपनी के शेयर 4100 के ऊपर बंद हुए थे।
क्या होता है स्टॉक स्पिलिट : Stock Split के जरिए कोई कंपनी अपने आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या बढ़ाती है और वर्तमान शेयरधारकों को अधिक शेयर मिल जाते हैं। इसका प्रमुख लक्ष्य छोटे निवेशकों के लिए शेयरों को अफोर्डेबल बनाना होता है।