रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Infosys shares, Infosys, stock market
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (18:31 IST)

इंफोसिस के शेयर 13 फीसदी से ज्यादा लुढ़के

Infosys shares
मुंबई। सूचना प्रौद्योगिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का के अचानक इस्तीफा देने से पूरे शेयर बाजार में हड़कंप में मच गया और कंपनी के शेयरों के भाव 13 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। 
 
इंफोसिस के शेयरों में रही जबरदस्त गिरावट से अपराह्न डेढ़ बजे तक बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 133 फीसदी यानी 42194 अंक लुढ़ककर 31,37352 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 113 प्रतिशत यानी 11230 अंक की गिरावट में 9,79185 अंक पर आ गया।
 
इंफोसिस ने गुरुवार को ही शेयर बाजार को बताया था कि 19 अगस्त को होने वाली उसकी निदेशक मंडल की बैठक में शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस घोषणा के बाद उसके शेयर सबसे अधिक 454 प्रतिशत चढ़े थे। लेकिन सिक्का के इस्तीफे के बाद शुक्रवार को तेजी से गोता लगाते हुए यह 1339 फीसदी तक लुढ़क गया। सेंसेक्स के साथ ही वह बीएसई में भी सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनी रही।
 
कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1,0215 रुपए पर खुले और यही शुक्रवार को का इसका उच्चतम स्तर रहा। सिक्का के इस्तीफे की खबर से कंपनी के शेयरों में निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। उसके शेयरों के भाव 1339 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8844 रुपए के निचले स्तर तक उतर गए, जो कम से कम इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर है। निफ्टी में भी शुक्रवार को सबसे अधिक घाटे में रहने वाली कंपनी इंफोसिस ही है। (वार्ता)