शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जुलाई 2022 (10:50 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हुआ मजबूत

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हुआ मजबूत - Bombay stock exchange
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब 160 अंक चढ़ा।वहीं निफ्टी भी 45.4 अंक बढ़कर 15,797.45 पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई सूचकांक 159.56 अंक की बढ़त के साथ 53,067.49 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी भी 45.4 अंक बढ़कर 15,797.45 पर पहुंच गया। हालांकि दोनों सूचकांक इस बढ़त को बनाए रखने में विफल रहे और सुबह के कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया।

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी में गिरावट हुई।

अन्य एशियाई बाजारों में टोक्यो और शंघाई के बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि सोल और हांगकांग में गिरावट आई। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे के आखिरी फैसले को नहीं बदलेगी शिंदे सरकार : Live Updates