• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्स 486 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 15750 के नीचे आया
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (18:29 IST)

सेंसेक्स 486 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 15750 के नीचे आया

Bombay stock exchange | सेंसेक्स 486 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 15750 के नीचे आया
मुंबई। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 486 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 485.82 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,568.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 151.75 अंक यानी 0.96 प्रतिशत लुढ़ककर 15,727.90 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 151.75 अंक यानी 0.96 प्रतिशत लुढ़ककर 15,727.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में टाटा स्टील का शेयर रहा। इसके अलावा सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक और डॉ. रेड्डीज में भी गिरावट रही।

दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड और एनटीपीसी समेत अन्य शेयर लाभ में रहे। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार के रिकॉर्ड स्तर से नीचे आया।

हांगकांग के हैंगसेग में 2.50 प्रतिशत की गिरावट आई। नियामकीय जोखिम को लेकर चिंता के बीच निवेशकों ने चीन की प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली की। फेडरल रिजर्व में अमेरिकी प्रोत्साहन उपायों में कमी की संभावना के बारे में बातचीत होने तथा जापानी अधिकारियों के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ओलंपिक खेलों के दौरान कोरोनावायरस आपात स्थिति घोषित किए जाने की तैयारी की खबरों से एशियाई बाजारों में गिरावट आई।

शंघाई, सियोल और टोक्यो शेयर बाजारों में भी उल्लेखनीय गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। मोदी के अनुसार घरेलू बाजार में चौतरफा बिकवाली दबाव देखने को मिला।

हालांकि टीसीएस का वित्तीय परिणाम गुरुवार को जारी होने से पहले आईटी कंपनियों के शेयरों में मजबूती दिखी। धातु और वित्तीय शेयरों में भी सुधार हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नई बीमारी ने दी दस्तक, UP में पहली बार मिला कोरोना का कप्पा वैरिएंट