शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tokyo Olympics, PV Sindhu, Japan Open, badminton tournament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जुलाई 2019 (23:01 IST)

सिंधू जापान ओपन से बाहर, साई प्रणीत सेमीफाइनल में पहुंच गए

सिंधू जापान ओपन से बाहर, साई प्रणीत सेमीफाइनल में पहुंच गए - Tokyo Olympics, PV Sindhu, Japan Open, badminton tournament
टोक्यो। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू शुक्रवार को यहां जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हारकर बाहर हो गई जबकि बी साइ प्रणीत अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए। 
 
सिंधू को स्थानीय खिलाड़ी अकाने यामागुची ने लगातार दूसरी बार हराया। उसे 50 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 18-21, 15-21 से पराजय झेलनी पड़ी। पिछले सप्ताह इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में भी यामागुची ने सिंधू को मात दी थी। 
 
पुरुष एकल वर्ग में साइ प्रणीत ने इंडोनेशिया के टामी सुगिआर्तो को 21-12, 21-15 से हराया। अब उनका सामना सेमीफाइनल में जापान के केंतो मोमोता से होगा। 
 
इस बीच भारत के सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ताकेशी कामुरा और कीगो सोनोडा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 19-21, 18-21 से हार गई। यह मैच 41 मिनट तक चला। 
 
सिंधू पहले गेम में 12-7 से आगे थी जिसने एशियाई चैम्पियन विरोधी को वापसी का मौका दे दिया और स्कोर 14-14 हो गया। इसके बाद यामागुची ने 18-15 और फिर 20-16 से बढत बना ली। 
 
सिंधू ने लगातार 2 अंक लेकर अंतर 18-20 का किया लेकिन यामागुची ने अगला अंक लेकर पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में शुरू में स्कोर 6-6 था लेकिन बाद में यामागुची ने लगातार दबाव बनाए रखा और बिना किसी परेशानी के जीत दर्ज की। 
 
दूसरी ओर साइ प्रणीत ने महज 36 मिनट में आसानी से मुकाबला जीत लिया। पहले गेम में उसने पूर्व विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता विरोधी को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे गेम में उसने वापसी की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।
ये भी पढ़ें
कुशल परेरा का शतक, श्रीलंका ने जीत से दी लसिथ मलिंगा को वनडे क्रिकेट से विदाई