सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Accused of murdering freinds in a brawl triggered after forming an IPL team arrested
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (17:54 IST)

IPL टीम बनाने को लेकर अपने दोस्त की हत्या करने वाले 2 गिरफ्तार

IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीम बनाने को लेकर उत्पन्न विवाद में अपने दोस्त की जान लेने वाले दो युवकों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वेदांत मौर्य, किशन ठाकुर उर्फ बबलू निवासी ढालीपुर ढकरानी, विकास नगर, देहरादून और सुरेन्द्र सिंह निवासी सूर्य विनायक, वार्ड नंबर 05, जिला भक्तपुर, कांडमाठू, नेपाल आपस में दोस्त थे। तीनों का एकःदूसरे का घर आना जाना रहा है।

विगत 20 अप्रैल को आईपीएल में टीम बनाने को लेकर वेदांत और उसके दोस्तों में विवाद उत्पन्न हो गया। आरोप है कि पहले दोनों ने वेदांत के साथ मारपीट की और उसके बाद उस पर तमंचे से फायर कर दिया।उसकी मौत हो गयी। मृतक के चाचा सुशील कुमार मौर्य की शिकायत पर टीपी नगर पुलिस ने किशन उर्फ बबलू के खिलाफ अभियोग पंजीकृत जांच शुरू की।

उप निरीक्षक दीपक बिष्ट की अगुवाई में पुलिस टीम ने दोनों को रामपुर रोड स्थित बेलबाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
8वीं तक की पढ़ाई, क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं फिर भी बिहार के एक आदमी ने जीते 1.5 करोड़ रूपए