• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shooter Abhishek Verma will start advocacy again
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जून 2020 (18:38 IST)

निशानेबाज अभिषेक वर्मा फिर शुरू करेंगे वकालत

निशानेबाज अभिषेक वर्मा फिर शुरू करेंगे वकालत - Shooter Abhishek Verma will start advocacy again
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के कारण खेल ठप होने से मशहूर निशानेबाज अभिषेक वर्मा फिर से वकालत शुरू करेंगे। वर्मा को वकालत और निशानेबाजी के बीच संतुलत बिठाने का पूरा यकीन है। कम्प्यूटर विज्ञान में बीटेक वर्मा साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर काम करना चाहते हैं। विश्व कप में दो स्वर्ण पदक जीत चुके वर्मा पिछले कुछ अर्से से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘पहले मैं ओलंपिक के बाद वकालत फिर शुरू करना चाहता था लेकिन अब ओलंपिक एक साल के लिए टल गए हैं। इसलिए मैने इसी साल फिर से वकालत करने का फैसला किया। चूंकि मैने कम्प्यूटर विज्ञान पढा है तो साइबर अपराध से जुड़े मामलों में खास रूचि है।’ पिस्टल निशानेबाज वर्मा के पिता पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश है और उन्होंने हमेशा अपने पिता को बंदूकधारी अंगरक्षकों से घिरा देखा है। 
 
महामारी के कारण चंडीगढ में अपने घर में रह रहे वर्मा ने घर के भीतर ही मिनी जिम बना रखा है। उन्होंने कहा, ‘मैं दो ही बार बाहर निकला हूं। एक बार अपना चश्मा बनवाने और दूसरी बार जिम के उपकरण खरीदने के लिए।’ इसके अलावा वह योग और ध्यान पर भी काफी समय दे रहे हैं। (भाषा) 

Photo courtesy: twitter
ये भी पढ़ें
खाली स्टेडियम के कारण बेंच पर बैठे खिलाड़ियों और अधिकारियों की आई शामत