मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. First case of Coronavirus infection found in Lahaul-Spiti
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जून 2020 (17:09 IST)

लाहौल-स्पीति में मिला Coronavirus संक्रमण का पहला मामला

लाहौल-स्पीति में मिला Coronavirus संक्रमण का पहला मामला - First case of Coronavirus infection found in Lahaul-Spiti
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल और स्पीति में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का पहला मामला सोमवार को सामने आया है। बिहार निवासी एक श्रमिक (25) में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए काम करने वाले श्रमिक को केलांग क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 918 हो गई।

अधिकारियों के अनुसार राज्य में 379 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 518 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 11 लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं और आठ लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में हमीरपुर में सबसे ज्यादा 117 लोगों का इलाज चल रहा है।
इसके अलावा कांगड़ा में 115, सोलन में 45, उना में 31, शिमला में 20, बिलासपुर में 16, सिरमौर में 14, चम्बा में नौ, मंडी और किन्नौर में पांच-पांच तथा लाहौल-स्पीति और कुल्लू में एक-एक मरीज का इलाज चल रहा है।(भाषा)