मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus cases in Pakistan cross 2 lakhs
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जून 2020 (18:26 IST)

पाकिस्तान में Coronavirus के मामले 2 लाख के पार, UAE ने निलंबित की उड़ानें

पाकिस्तान में Coronavirus के मामले 2 लाख के पार, UAE ने निलंबित की उड़ानें - Corona virus cases in Pakistan cross 2 lakhs
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यूएई ने वहां से आने वाली सभी उड़ानों कोअस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान में 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 3,557 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2 लाख के पार पहुंच गए हैं।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार पाकिस्तान में बढ़ते मामलों के मद्देनजर यूएई ने 29 जून से किसी भी यात्री को जब तक पाकिस्तान से वापस ना आने देने का फैसला किया है, तब तक की उनकी जांच के लिए एक विशेष कोविड-19 प्रयोगशाला स्थापित नहीं की जाती। पाकिस्तान से होकर गुजरने वाली उड़ानों पर भी यह नियम लागू होगा।

यूएई के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी द्वारा यह फैसला दुबई-राज्य वाहक अमीरात द्वारा 24 जून से पाकिस्तान से सेवाओं को निलंबित करने के बाद लिया गया है। अमीरात ने तीन जुलाई तक विमान सेवाएं निंलबित की हैं। उसने 22 जून को हांगकांग से आने वाले अमीरात के विमान में सवार 30 पाकिस्तानी नागरिकों के संक्रमित पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया था।

सामान्य नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (जीसीएए) ने रविवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में जाने वाले सभी यात्रियों की कोविड-19 जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करने तक निलंबन लागू रहेगा। इस बीच, पाकिस्तान में 3,557 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 2,06,512 हो गए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार 2,06,512 मामलों में से सिंध में सबसे अधिक 80,446 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 74,778, खैबर पख्तूनख्वा में 25,778, इस्लामाबाद में 12,643, बलूचिस्तान में 10,376, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,442 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,049 मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 49 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या 4,167 हो गई है।(भाषा)