• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket South Africa gets Sports Ministry approval to start practice
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जून 2020 (18:02 IST)

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को अभ्यास शुरू करने के लिए खेल मंत्रालय की मंजूरी मिली

Cricket South Africa
जोहानिसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) को अभ्यास शुरू करने के लिए देश के खेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस के कारण मार्च से ही क्रिकेट गतिविधियां निलंबित हैं। 
 
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की गुरुवार को बैठक होगी जिसमें क्रिकेट बहाल करने की योजना पर चर्चा की जाएगी। इसमें मुख्य चर्चा पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम की अभ्यास पर वापसी को लेकर होगी। 
 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पिछले सप्ताह तीन टीमों की प्रदर्शनी प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया था क्योंकि उसे अभ्यास या खेलने के लिए मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली थी। दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के 1,38,000 से अधिक मामले पाए गए हैं जिनमें से 2,400 से अधिक की मौत हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जनवरी में कोरोनावायरस हुआ था लेकिन मैंने सोचा फ्लू हुआ है : बॉथम