इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़ने से पहले आर्चर का दूसरा Covid परीक्षण होना बाकी
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का गुरुवार को साउथम्पटन में राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास शिविर में जुड़ने से पहले कोविड-19 के लिए दूसरे दौर का परीक्षण किया जाएगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा कि ससेक्स के गेंदबाज के परिवार के एक सदस्य के बीमार होने के कारण अब वह गुरुवार को टीम से जुड़ेगा।
ईसीबी ने बयान में कहा, ‘आर्चर और उनके परिवार के सदस्यों का कोविड-19 के लिए किए गया परीक्षण नेगेटिव रहा। आर्चर का बुधवार को दूसरा परीक्षण किया जाएगा और अगर उनका यह परीक्षण भी नेगेटिव रहता है तो वह गुरुवार को अभ्यास शिविर में टीम से जुड़ जाएंगे।’
इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के अभ्यास के लिए मंगलवार को एजिस बाउल साउथम्पटन पहुंच गए थे।
लेकिन रिपोर्टों के अनुसार केवल आर्चर ही नहीं बल्कि सभी 30 खिलाड़ियों का एजिस बाउल में उतरने से पहले फिर से परीक्षण किया जाएगा। सभी 30 खिलाड़ियों का दस दिन पहले कोरोनावायरस के लिए परीक्षण किया गया था। इस परीक्षण में किसी भी खिलाड़ी को संक्रमित नहीं पाया गया था। (भाषा)