गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams, Maria Sharapova, US Open
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (14:33 IST)

US Open : सेरेना विलियम्स की शारापोवा पर एकतरफा जीत, जोकोविच, फेडरर अगले दौर में

US Open : सेरेना विलियम्स की शारापोवा पर एकतरफा जीत, जोकोविच, फेडरर अगले दौर में - Serena Williams, Maria Sharapova, US Open
न्यूयॉर्क। सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को करारी शिकस्त देकर US Open टेनिस ग्रैंड स्लैम में शानदार शुरुआत की। सेरना ने शारापोवा को 6-1, 6-1 से हराया। 6 बार की यूएस ओपन चैंपियन ने इस जीत के केवल 59 मिनट का समय लिया। यह शारापोवा पर उनकी लगातार 19वीं जीत है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक जो 22 मैच खेले गए हैं उनमें से 20 सेरेना ने जीते हैं। 
 
जीत के बाद सरेना की प्रतिक्रिया : मैं जब भी शारापोवा के खिलाफ खेलती हूं तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हूं। जब आप उनके खिलाफ खेलते हो तो आपको एकाग्रता बनाए रखनी होती है। शारापोवा के खिलाफ 5 ऐस और 16 विनर लगाने वाली सेरेना का अगला मुकाबला विश्व में 121वें नंबर की कैटी मैकनैली से होगा। 
 
भारतीय खिलाड़ी ने फेडरर को चौंकाया : पहला सेट फेडरर के नाम : पुरुष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भारत के सुमित नागल के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की। शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने आसान जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई। 
 
कारोलिना पिलिसकोवा की संघर्षपूर्ण जीत : फ्रेंच ओपन चैंपियन एशलीग बार्टी और तीसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा भी संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके आगे बढ़ने में सफल रही। 
ALSO READ: रोजर फेडरर हुए उलटफेर का शिकार, जोकोविच का क्वार्टर फाइनल में प्रवेश 
जोकोविच की सीधे सेटों में जीत : पिछले 5 में से 4 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सर्बियाई स्टार जोकोविच ने स्पेन के 76वीं रैंकिंग के राबर्टो कारबालेस बेइना को 6-4, 6-1, 6-4 से पराजित किया।  मैं अपने खेल प्रदर्शन से काफी खुश हूं और अब मेरी निगाह अगले मैच पर है। फेडरर (2004 से 2008) के बाद लगातार दो बार यूएस ओपन जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने की कवायद में लगे जोकोविच का अगला मुकाबला अर्जेंटीना के 56वीं रैंकिंग के जुआन इग्नेसियो लोंडेरो से होगा।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी वरीयता प्राप्त बार्टी ने बेहद खराब शुरुआत से उबरकर कजाखस्तान की 80वीं रैंकिंग की जारिना डियास को 1-6, 6-3, 6-2 से पराजित किया जबकि पिलिसकोवा ने हमवतन चेक गणराज्य की टेरेजा मार्टिनकोवा को 7-6 (8/6), 7-6 (7/3) से हराया। 
ALSO READ: नोवाक जोकोविच एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार, पहुंचे कोनर्स के करीब 
जापान के सातवीं वरीयता प्राप्त केई निशिकोरी जब मार्को ट्रंगलिटी के खिलाफ 6-1, 4-1 से आगे चल रहे थे तो तब अर्जेंटीनी क्वालीफायर ने पीठ दर्द के कारण हटने का फैसला किया। इस बीच रीली ओपलेका ने 11वीं वरीयता प्राप्त फैबियो फोगनिनी को 6-3, 6-4, 6-7 (8), 6-3 से हराकर उलटफेर किया।

महिला वर्ग में 5वीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना ने व्हीटनी ओसुगवे को 6-1, 7-5 से, 10वीं वरीय मेडिसन कीज ने मिसाकी दोइ को 7-5, 6-0 और वीनस विलियम्स ने झेंग साइसाइ को 6-1, 6-0 से हराया।

विश्व में 14वें नंबर की एंजेलिक कर्बर क्रिस्टीना मेलादेनोविच से 7-5, 0-6, 6-4 से हारकर बाहर हो गई। वीनस 21वीं बार यूएस ओपन में उतरी और इस तरह से उन्होंने मार्टिना नवरातिलोवा के ओपन युग के रिकॉर्ड की बराबरी की।
ये भी पढ़ें
बुरी बातों को नजर अंदाज करने के कारण ही रहाणे के बल्ले से निकले 102 रन