• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. यूएस ओपन में रोजर फेडरर से हारे सुमित नागल, जी‍ता करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (10:52 IST)

यूएस ओपन में रोजर फेडरर से हारे सुमित नागल, जी‍ता करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल

Sumit Nagal | यूएस ओपन में रोजर फेडरर से हारे सुमित नागल, जी‍ता करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल
यूएस ओपन में मंगलवार को रोजर फेडरर ने भारत के सुमित नागल को हरा दिया। फेडरर ने मैच 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से जीत लिया। नागल ने टेनिस स्टार फेडरर को पहले सेट में 6-4 से हरा दिया था। भारत के सुमित नागल भले ही मैच हार गए, लेकिन 20 बार के ग्रैंड स्लैम फेडरर जैसे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया।

And congratulations to @nagalsumit for qualifying for the #USOpen. A humongous task facing the great @rogerfederer, but we will be cheering for you. Best Wishes and Goodluck
सुमित नागल का यह पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है। मैच के बाद रॉजर फेडरर ने कहा कि मैच कठिन था। सुमित ने अच्छे फोरहैंड्स दिखाए। सुमित तकनीक बेहतरीन थी। पहला सेट हारने के बाद फेडरर ने मैच में वापसी की। फेडरर ने दूसरा सेट 6-1 और तीसरा सेट 6-2 से जीत लिया। चौथे सेट में नागल ने वापसी की। 
 
सुमित एक समय 4-4 से फेडरर के बराबर थे, लेकिन स्विस खिलाड़ी ने नागल को 6-4 से हरा दिया। सुमित ने ब्राजील के जोआओ मेनेजेस को 5-7, 6-4, 6-3 से हराकर मुख्य दौर के लिए क्वालिफाई किया था।

सुमित हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव जैतपुर से हैं। 10 साल की उम्र में भूपति के एकेडमी में गए थे। रोजर फेडरर से मुकाबले से मुकाबले पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्‍वीट किया और उनके साहस की प्रशंसा की।
ये भी पढ़ें
Indian Tennis Player प्रजनेश यूएस ओपन के पहले दौर में बाहर हुए